13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Rate Today : सहालग के मौके पर बुक हो चुके करोड़ों के जेवर, आज सोना—चांदी के भाव में नहीं हुआ बदलाव

Gold Rate Gold Price Today in Meerut : आज सोने—चांदी के दाम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ। सोना शनिवार के पुराने रेट पर ही खुला। ऐसे ही चांदी भी रही। यानी दोनों ही कीमती धातुओं में आज सुस्ती दिखाई दी। आज सोने कल के भाव 48680 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 65640 रुपये प्रति किग्रा पर रही। वहीं इस समय आने वाले दिनो में सहालग तो देखते हुए बाजार में और तेजी की उम्मीद है। सहालग के मौके पर बाजार में करीब 150 करोड़ के जेवर अभी से बुक हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Nov 07, 2021

g004.jpg

मेरठ . Gold Rate Gold Price Today in Meerut : जिले के सराफा मंडियों में नवरात्र और दीपावली समाप्त होने के बाद अब सहालग के चलते सोने-चांदी की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। आभूषण दुकानदार अच्छी उम्मीद की आस में ग्राहकों के लिए रंग-बिरंग के आभूषण तैयार कर रखे हैं। शादी—ब्याह के मौके पर इस बार बाजार में अच्छी बिक्री की उम्मीद व्यापारियों ने जताई है। बता दे कि इस बार देवोत्थान एकादशी के बाद सहालग का सीजन जोर पकड़ेगा। जिसके चलते आभूषणों की खरीद में तेजी आएगी। मेरठ उत्तरी भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का भी सबसे बड़ा आभूषण बनाने का केंद्र हैं। यहां के बने सोने—चांदी के जेवर पूरे विश्च में प्रसिद्ध हैं। जिले में चार बड़े स्वर्ण बाजार हैं। जिनमें सदर बाजार, शहर का पुराना सर्राफा बाजार प्रमुख है। इसके अलावा हापुड अडडे की बाजार में भी काफी संख्या में स्वण आभूषण के व्यापारी हैं। इस बार सहालग के मौके पर जिले में करीब 150 करोड़ के जेवर अभी से बुक हो चुके हैं। दुकानों पर आभूषणों की खरीद और बुकिंग के लिए ग्राहक पहुंचना शुरू हो गए हैं। पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था। इस बाद नवरात्र के बाद बाजार ने तेजी पकड़ी है। दीपावली पर अब एक बार फिर यहां रौनक लौटी और व्यापारियेां के चेहरे पर खुशी छाई है।

रक्षाबंधन के बाद बाजार में दिखी रौनक
शायद ही ऐसा कोई त्योहार हो, जिस पर लोग सोने—चांदी के आभूषणों की खरीदारी न करते हों। इस बार रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी और उसके बाद नवरात्र में सराफा बाजार की रौनक बढ़ी। शारदीय नवरात्र में सराफा बाजार में तो दो साल से खोई हुई रंगत ही वापस लौट आई। लोगों ने जमकर आभूषणों की खरीदारी की। दीपावली पर भी लोगों ने मनपसंद गहने और सिक्कों की जमकर खरीदारी की।

ये भी पढ़े : जब सरकार पांच साल चल सकती है तो किसान आंदोलन क्यों नहीं : राकेश टिकैत

जमाना डिजाइनर चेन और रिंग का
सराफा बाजार में डिजाइनर चेन और रिंग ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। दुकानदारों की माने तो सबसे अधिक मांग इस समय सोने-चांदी के हल्के जेवरों की है। महिलाएं चेन, रिंग अधिक पसंद कर रहीं। सभी रेंज के आभूषणों के साथ सराफा बाजार में तैयारी है। हल्के-भारी आभूषण, ग्राहकों के मनपसंद के हिसाब से डिजाइन उपलब्ध हैं। लोग आभूषण तैयार करने के लिए ऑर्डर भी दे रहे हैं।

आज ये रहा सोने—चांदी का भाव
पिछले साल और इस बार कोरोना काल में बर्बाद हुए आभूषण मार्केट की उम्मीद जनवरी 2022 तक रहेगी। इसमें सोने-चांदी के आभूषणों की खूब बिक्री होगी। आज सोने के भाव की बात करें तो दाम स्थिर हैं। आज सोना 48680 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। जबकि चांदी के दाम भी स्थिर रहे। आज चांदी की कीमत 65640 रुपये प्रति किग्रा रही।

ये भी पढ़े : 10 दिन के भीतर सोना चांदी की कीमत में आई तेज गिरावट,आज ये रहा भाव