
मेरठ. Gold Rate Gold Price Today in Meerut : आज सोना और चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। बाजार खुलते ही Gold Rate में 840 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि चांदी की कीमत भी 2270 रुपये घट गई। सोना और चांदी की कीमतो में आज आई कमी को अब तक की सबसे बड़ी गिरावट माना जा रहा है। बता दें कि सितंबर माह से दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है, जिसके चलते इस समय निवेशकों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं, अब जिन घरों में शादी-ब्याह या और शुभ काम हैं। वे अभी से सोने और चांदी जेवरों की बुकिंग आज के दाम पर करवा रहे हैंं।
शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद Gold Price 840 रुपये प्रति दस ग्राम कम होकर 47170 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। वहीं, चांदी के दाम 2270 रुपये कम होकर 62520 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंए गए। सोना और चांदी के दामों में गिरावट से कुछ देर के लिए व्यापारियों में खामोशी छाई रही, लेकिन व्यापारियों को उम्मीद है कि कीमती धातुओं के दाम में कमी आने से बाजार में रौनक बढ़ेगी और लोगों का रुझान सोना और चांदी की खरीद की ओर होगा। हालांकि कल यानी गुरुवार को भी सोने के दाम में दोपहर बाद 370 रुपये की कमी हुई थी। चांदी के दाम भी दोपहर बाद एक बार फिर से 300 रुपये गिरे थे।
सर्राफा बाजार के कारोबारियों का अनुमान है कि अभी सोना और चांदी के दामों में और गिरावट दर्ज की जाएगी। सोने में सितंबर की शुरू से ही गिरावट का रुख बना हुआ है और यह 45 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे पहुंच सकता है। फिलहाल, शुक्रवार को 840 रुपये की रिकाॅर्ड गिरावट के साथ सोना 47170 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। इससे पहले यह स्तर पिछले अप्रैल में देखा गया था। वहीं वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में भी गिरावट जारी है।
पिछले 24 घंटे के भीतर सोने में 1200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, जो कि पहले कभी नहीं देखी गई। आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट की संभावना है। इसका मुख्य कारण वायदा कारोबार में सटोरियों की बिकवाली है। सोने का बाजार पर मुख्य तौर पर वैश्विक बाजार तथा वायदा कारोबार के रुख पर चलता है। हालांकि, बाजार में सोने की वास्तविक खरीदारी न के बराबर है।
Published on:
17 Sept 2021 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
