24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Silver Rate Today: नए साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, जानिये आज का भाव

Highlights: -2021 में चांदी में दर्ज की गई कमजोरी -बाजार में फिर भी नहीं दिख रहे ग्राहक -बाजार में सन्नाटे से कारोबारियों को नुकसान

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jan 01, 2021

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। सोने के दामों में गिरावट लगातार जारी है। लेकिन इस गिरावट के बाद भी सोने के खरीदार बाजार से गायब हैं। नए साल 2021 के पहले दिन सोने के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। गुरूवार को सोना 131 रुपये टूटकर 50059 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोने के साथ चांदी में कमजोरी दर्ज की गई। चांदी 290 रुपये टूटकर 67,468 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

यह भी पढ़ें: साल के अंतिम दिन मसूरी से भी ठंडा रहा सहारनपुर, शून्य डिग्री पर पहुंचा पारा

गुरुवार को पहले सोने के दामों में 76 रुपये की गिरावट हुई उसके बाद 131 घोषित गिरावट के साथ 50059 रुपये पर इसके भाव खुले। शुरुआती सत्र में इसने 50059 रुपये का न्यूनतम और 50155 रुपये का अधिकतम स्तर छुआ। सुबह साढ़े 10 बजे के बाद यह भाव 58 रुपये यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 50077 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था।

यह भी पढ़ें: IAS की तैयारी कर रहे छात्र की पुलिस काे चेतावनी, बाेला सुशांत सिंह की तरह फांसी लगा लूंगा

सोने में पिछले दो दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को सोना 104 रुपये टूटा था। रुपये में मजबूती के बीच सोना नीचे आया। मंगलवार को सोना 49,949 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। मेरठ एशिया की सबसे बड़ी सोने चांदी के जेवर की मंडी है। हालांकि चांदी की कीमतों में भी कमी देखने को मिली। चांदी करीब 205 रुपये पहले बढी और 67,673 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। इससे उसके बाद दामों में अचानक से कमी के कारण यह 67,468 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।