
घुड़चढ़ी में नाच रहे थे बाराती, अचानक घोड़ी से उतरा दूल्हा आैर बहन के साथ देने लगा सलामी
मेरठ. पुलवामा हमले के आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए मेरठ के बसा टीकरी गांव के अजय कुमार की अंतिम यात्रा का एक फोटो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 18 फरवरी को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान बसा टीकरी गांव के जवान अजय कुमार शहीद हो गए थे। इसके बाद शहीद अमित कुमार का पार्थिव शरीर 19 फरवरी को मेरठ छावनी से बसा टीकरी गांव के लिए रवाना हुआ तो सड़क के दोनों आेर लोगों की भीड़ लग गर्इ। इस दौरान लोगों ने शहीद को नमन करते हुए फूल मालाएं अर्पित की। बता दें कि इसी बीच उसी मार्ग से एक दूल्हे की घुड़चढ़ी निकल रही थी। जैसे ही दूल्हे ने शहीद की अंतिम यात्रा देखी तो घुड़चढ़ी की रस्म रुकवा दी आैर खुद भी घोड़ी से उतरकर सड़क के किनारे खड़ा हो गया आैर शहीद को सेल्यूट किया। यह देख अन्य बाराती भी शहीद को सेल्यूट करने लगे, जिसका फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में 18 फरवरी को सेना के जवानों से आतंकवादियों की मुठभेड़ हो गर्इ थी, जिसमें जवानों ने जैश आतंकी गाजी समेत दो आतंकवादी मार गिराए थे। हालांकि इस एनकाउंटर में सेना के मेजर समेत चार जवान भी शहीद हो गए थे, जिसमें मेरठ का लाल अजय कुमार भी शामिल था। शहादत के अगले दिन 19 फरवरी को अजय कुमार का पार्थिव शरीर मेरठ छावनी लाया गया था। बता दें कि छावनी से मंगलवार सुबह करीब ग्यारह बजे शहीद अजय कुमार का पार्थिव शरीर पैतृक गांव बसा टीकरी ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में शहीद को सलाम करने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गर्इ। लोग सड़क के दोनों किनारों पर खड़े हो गए आैर फूलों से शहीद को अंतिम विदार्इ दी।
बता दें कि इसी बीच जानी नहर मार्ग जाते समय जानी खुर्द कस्बे से शहीद अजय कुमार का काफिला निकलने वाला था। इस दौरान कस्बे में दूल्हे सोनू की घुड़चढ़ी की रस्म चल रही थी। जैसे ही दूल्हे सोनू को पता चला कि शहीद का पार्थिव शरीर यहां से गुजरने वाला है तो उसने अपनी घुड़चढ़ी की रुकवा दी। साथ ही बैंड-बाजों को भी बंद करा दिया। इसके बाद दूल्हा अपने रिश्तेदारों के साथ सड़क के किनारे खड़ा हो गया। जैसे ही मार्ग से शहीद का पार्थिव शरीर गुजरा तो शादी का सेहरा पहने दूल्हे सोनू ने शहीद को सलामी देते हुए अंतिम विदाई दी। इस दौरान सोनू के साथ उनकी बहन ने भी सेल्यूट किया आैर भारत माता की जय बोलते हुए अजय कुमार को अंतिम विदार्इ दी। इसके बाद सोनू ने की शादी की रस्म बड़े ही सादे तरीके से संपन्न हुर्इ। बता दें कि दूल्हे सोनू आैर उसकी बहन द्वारा शहीद को सेल्यूट करने का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Updated on:
21 Feb 2019 06:45 pm
Published on:
21 Feb 2019 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
