
मेरठ के मवाना में गुर्जर समाज द्वारा बिना अनुमति सम्राट मिहिर भोज यात्रा निकालने से रोकने के लिए तैनात पुलिस बल और अधिकारी।
Meerut News: सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुर्जर और राजपूर समाज लामबंद हो गए हैं। मवाना में आज बिना अनुमति सम्राट मिहिर भोज यात्रा निकालने को लेकर पुलिस और गुर्जर समाज के लोगों में विवाद हो गया। पुलिस ने सड़क पर लाठी फटकार भीड़ को तितर बितर कर दिया। मेरठ में गुर्जर समाज ने आज सोमवार को मवाना में मिहिर भोज यात्रा निकालने की पूरी तैयारी की हुई थी। हालांकि प्रशासन और पुलिस की ओर की यात्रा की अनुमति नहीं थी। बगैर अनुमति यात्रा निकालने पर पुलिस ने सख्त रूख अपनाया है। पुलिस ने जबरन यात्रा निकालने के विरोध में विधायक अतुल प्रधान सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर मेरठ पुलिस लाइन भिजवा दिया। इस दौरान गुर्जर समाज के नेताओं की पुलिस ने धक्का मुक्की भी हुई।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने बिना अनुमति मिहिर भोज की यात्रा निकालने पर विरोध जताया है। करनी सेना सम्राट मिहिर भोज यात्रा के विरोध में खड़ी है। ऐसे में टकराव की स्थिति बन रही है। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि यात्रा की अनुमति नहीं दी है। आज सुबह से गुजर्र समाज के लोग सम्राट मिहिर भोज यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे। गुर्जर समाज के लोग जब यात्रा के लिए एकत्र हुए तो मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उनको रोकने की कोशिश की।
इस पर गुर्जर नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच नोकझोंक हो गई। गुर्जर समाज के एक दज्रन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर गाड़ी में भरकर पुलिस लाइन भेज दिया। हस्तिनापुर में सपा विधायक अतुल प्रधान व उनके समर्थक गुर्जर समाज के समर्थन में जुलूस में पहुंचे। पुलिस ने अतुल प्रधान को रोक लिया और उनको हिरासत में ले लिया है।
हस्तिनापुर में गुर्जर समाज के लोगों को हटाया
हस्तिनापुर ब्लॉक प्रमुख व मवाना के पूर्व ब्लाक प्रमुख अपने समर्थकों के साथ बड़ा महादेव मंदिर से आगे पहुंचे। जहां पर लोगों को एकत्र होता देख एडीएम प्रशासन और एसपी देहात व सीओ आदि पहुंचे और उन्हें वहां से हटने के लिए कहा।
अधिकारियों ने कहा कि प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण करें लेकिन यहां एकत्र न हो। उसके बाद फिर वहां से हटकर थोड़ा आगे एकत्र हो गए। वहीं समर्थकों ने कुछ दूर पैदल चलने के बाद पीछे चल रही बस के शीशे फोड़ दिए और फिर नारेबाजी करते हुए चलने लगे। पुलिस प्रशासन जुलूस को रोकने में नाकाम रहा है।
Updated on:
18 Sept 2023 01:58 pm
Published on:
18 Sept 2023 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
