
उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबारी के साथ अब मेरठ का कबाड़ कारोबारी हाजी गल्ला भी रडार पर है। मेरठ कैंट में वेस्ट एंड रोड स्थित बंगला नंबर 235 में हाजी गल्ला का 25 करोड़ अवैध गोदाम पुलिस ताला लगाकर सील कर दिया है। पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्क करने की कार्यवाही की है। बता दें कि रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले इस बंगले की दो हजार वर्ग मीटर जमीन पर हाजी गल्ला ने अवैध गोदाम बनाया था। इसी बंगले में हाजी गल्ला चोरी और लूट के वाहनों को कटवाता था। फिलहाल पुलिस ने गोदाम को सील करते हुए पोस्टर चस्पा कर दिया है।
बता दें कि लूट और चोरी के वाहनों को कटवाने वाले गैंगस्टर नईम उर्फ हाजी गल्ला उसके दो बेटों के खिलाफ प्रशासन लगातार संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई कर रहा है। इस अपराध के कारोबार से ही हाजी गल्ला ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी।
हाजी गल्ला का कद इतना बड़ा है कि पूर्व की सरकारें भी उस पर हाथ डालने से डरती थीं, लेकिन योगी आदित्यानाथ की सरकार ने दिलेरी दिखाते हुए हाजी गल्ला किले सोतीगंज को ढहा दिया है। रक्षा संपदा अधिकारी हरेंद्र सिंह ने सदर बाजार थाने में हाजी गल्ला के खिलाफ बंगला नंबर 235 की 2048 वर्गमीटर जमीन पर अवैध गोदाम बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर एएसपी कैंट सूरज राय ने कई थानों की पुलिस और दंगा नियंत्रण बल के साथ शुक्रवार को बंगला नंबर 235 पर बड़ी कार्यवाही करते हुए हाजी गल्ला के अवैध गोदाम की कुर्की की है। जानकारी के मुताबिक, अब तक सोतीगंज के कबाड़ियों की 65 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। हाजी गल्ला के अलावा अन्य कई कबाड़ियों पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसा है।
Published on:
01 Jan 2022 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
