31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग में चली खूब गोलियां, एक घायल होने के बाद मची भगदड़

Highlights मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र में हर्ष फायरिंग का मामला कई युवकों में फायरिंग को लेकर हुआ कम्पीटिशन आरोपी युवक हुए फरार, पुलिस ने जांच शुरू की  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। सगाई समारोह (Ring ceremony) में दबंगई दिखाने के लिए की जाने वाली हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) का एक और मामला टीपी नगर में सामने आया है। देर रात सगाई के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में डीजे मालिक को गोली लग गई। इससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद यहां अफरातफरी मच गई। फायरिंग करने वाले मौके से भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि जो लोग फायरिंग कर रहे थे उन्होंने शराब पी हुई थी। कई युवकों में फायरिंग का कम्पीटिशन चल रहा था। काफी देर तक घायल जमीन पर ही पड़ा तड़पता रहा। पुलिस (Police) ने जानकारी मिलने के बाद उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया और जांच शुरू की।

यह भी पढ़ेंः किसानों ने मिलों में गन्ना देने से किया इनकार, योगी सरकार से की ये मांग, देखें वीडियो

मामला शुक्रवार देर रात की है। थाना टीपी नगर क्षेत्र स्थित हरि मंडप में सगाई समारोह का कार्यक्रम था। इसी दौरान लोग खुशी में डीजे पर डांस करने लगे। कुछ लोग शराब पीकर आए और डांस करने लगे। नशे में दबंगई दिखाने के लिए एक युवक ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दूसरे युवक ने तमंचा निकाल लिया और उसने भी कई राउंड फायरिंग की। एक और युवक नशे में बंदूक लेकर आया और उसने भी फायरिंग की। जमकर हुई हर्ष फायरिंग में एक गोली डीजे मालिक गौरव को लग गई। वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पडा़।

यह भी पढ़ेंः Today Gold Silver Rate: सोना-चांदी के भाव में आया उछाल, आज इनकी रही ये कीमत

मंडप में गोली चलते ही वहां पर भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने गौरव को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। एसओ दिनेश चंद्र न बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार जिले में हर्ष फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें कई लोग घायल हो चुके हैं। वहीं सगाई में हर्ष फायरिंग करने के आरोपी घटनास्थल से फरार हैं।