17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किनौनी शुगर मिल की डिस्टलरी में लगी भीषण आग, एक की मौत, कर्इ झुलसे, बुलानी पड़ी सेना

कैमिकल्स के टैंकों तक पहुंची बेकाबू आग से गोले फूट रहे  

2 min read
Google source verification
meerut

किनौनी शुगर मिल की डिस्टलरी में लगी भीषण आग, बुलानी पड़ी सेना

मेरठ। मेरठ की किनौनी शुगर मिल की डिस्टलरी में आग लग गई। आग पर जब तक शुगर मिल के कर्मचारी काबू पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। डिस्टलरी में आग लगने के समय करीब तीस मजदूर और कर्मचारी काम कर रहे थे। आग के कारण वे भी भीतर ही फंसे रह गए। जिनको निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब तक मेरठ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचती, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और वह डिस्टरी के पास ही बने कैमिकल के टैंकों तक पहुंच चुकी थी। आग की चपेट में शीरे के टैंक भी आ गए। जिनमें से तीन ने आग पकड़ ली है। अग्नि शमन विभाग से आग काबू में न होती देख मेरठ प्रशासन ने सेना से मदद मांगी है। आग में झुलसने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है। बाकी अन्य झुलसे मजदूरों को मेरठ प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया है। मेरठ जिलाधिकारी अनिल ढीगरा मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाने के जरूरी निर्देश दिए। उनके साथ एसएसपी मेरठ राजेश कुमार पांडे भी थे। पुलिस बल ने आसपास के इलाके को खाली करवाया है। इसके अतिरिक्त मिल की ओर जाने वाले सभी रास्तों को आम लोगों के लिए रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः सेना ने सैनिकों के खाने को लेकर जारी की यह चेतावनी, ये चीजें खायी तो झेलनी पड़ सकती है दोतरफा मुसीबत

यह भी पढ़ेंः कैराना उप चुनाव को लेकर पूरा अमला इस तरह जुटा हुआ है अभूतपूर्व तैयारियों के लिए

शीरे के टैंकों से फूट रहे गोले

आग शीरे के टैंकों तक पहुंच गई है। शीरे के आग पकड़ने से स्थिति बेकाबू हो चुकी है। शीरे के टैकों से आग के गोले निकल रहे हैं जो दूर तक जाकर गिर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग कैमिकल के एक टैंकर में लगी थी। इसकी सूचना तुरंत सुरक्षा गार्डों ने मिल के प्रबंधक को दी। जिस पर मिल पर तैनात गार्डों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए इधर मेरठ भी अग्निशमन विभाग को आग की सूचना दे दी गई, लेकिन जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ियां शुगर मिल तक पहुंचती तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। आग की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीएम सरधना रामचंद्र ने बताया कि अग्निशमन की विभाग की 10 गाड़ियां आ चुकी हैं और अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

यह भी पढ़ेंः कैराना उपचुनाव रालोद के लिए संजीवनी से कम नहीं, कर ली है एेसी तैयारी

यह भी पढ़ेंः मेरठ की कुरैशियान मस्जिद की इस विशेषता को जानकर आप हो जाएंगे हैरान