
monsoon update in rajasthan
मेरठ. जिले में मौसम विभाग ( Weather Department ) के पूर्वानुमान धराशायी हो गए हैं। मेरठ ( Meerut ) समेत पूरे वेस्ट यूपी के ऊपर बन रहे काले बादल हवा हो रहे हैं। भूगोलविद् डाॅ. कंचन सिंह ने बताया कि इस बार वेस्ट में मानसून ( Monsoon ) कमजोर रहेगा। उन्होंने कहा कि अब तेज बारिश ( Heavy Rain ) के लिए मेरठ समेत पूरे वेस्ट यूपी को अगस्त तक इंतजार करना होगा। बता दें कि पिछले तीन दिन से बारिश के आसार बन रहे हैं। मंगलवार को तो बारिश हुई, लेकिन बुधवार को आसमान में छाए काले बादल बिना बरसे ही चले गए। गुरुवार सुबह से ही तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। वेस्ट के साथ मानसून कुछ ज्यादा ही सितम ढहा रहा है।
वहीं, इस बार प्रदेश के मौसम विभाग से लेकर मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली तमाम वेबसाइट्स के अनुमान मेरठ समेत पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में आकर दम तोड़ रहे हैं। गत मंगलवार को सुबह हुई रिमझिम के बाद उम्मीद बंधी कि अब बारिश अपने शबाब पर होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दिनभर बरसात के इंतजार में ही गुजर गया। गुरुवार को सुबह से भी यही आलम है। कहीं बादल दिखाई दे रहे हैं तो कहीं तेज धूप निकल रही है, लेकिन बारिश के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। जुलाई मध्य में तो पहले ही बारिश की उम्मीद कम जताई जा रही है। ऐसे में वेस्ट के लोगों को झमाझम बारिश के लिए अगस्त तक इंतजार करना पड़ सकता है।
बारिश नहीं होने से एक बार फिर यूवी इंडेक्स बढ़ा है। मौसम से जुड़ी वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार मेरठ में गुरुवार को शाम 5 बजे बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं स्थानीय मौसम विज्ञानियों की मानें तो मानसून सक्रिय तो है, लेकिन स्थानीय स्तर पर दाब नहीं बन पाने के कारण बादल बरस नहीं पा रहे हैं। गुरुवार को अधिकतम 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है।
Published on:
09 Jul 2020 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
