
UP Shram Kalyan Yojana : श्रम कल्याण की इन योजनाओं का उठाए लाभ, ऐसे करें आनलाईन व आफलाईन आवेदन
UP Shram Kalyan Yojana श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला मेरठ पहुंच। इस दौरान उन्होंने श्रम कल्याण की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सुनील भराला ने बताया कि विभाग की गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार योजना में पात्र दो बच्चों तक को पांच हजार रुपये एकमुक्त से 7500 रुपये एकमुक्त प्रतिवर्ष, डा०एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना में पात्र श्रमिक के दो बच्चों तक को 7000 रुपये एकमुश्त से 15000 रुपये एकमुक्त प्रतिवर्ष, ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना में पात्र श्रमिक की दो पुत्रियों को 25000 रुपये की आर्थिक सहायता, चेतन चौहान कीडा प्रोत्साहन योजना में पात्र श्रमिक के बच्चों को जिला,राज्य,राष्ट्रीय,अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 25 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये एकमुक्त, महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय धन योजना में पात्र श्रमिक की दो पुत्रियों तक को 7500 रुपये तक की आर्थिक सहायता, राजा हरिश्चन्द्र मृतक आश्रित सहायता योजना में आश्रित को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता, दत्तोपन्त ठेगढी मृतक अत्येष्टि सहायता योजना में श्रमिक की मृत्यु पर आश्रित को रू0 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता, श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना- दो हजार रुपये प्रति सदस्य की दर से अधिकतम छह सदस्यों लिए प्रति श्रमिक परिवार हेतु 12 हजार की आर्थिक सहायता दिया जाना है।
श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील भराला ने बताया कि गत दिनों समीक्षा बैठक में उक्त योजनाओं के अन्तर्गत पात्र श्रमिकों से अधिकाधिक संख्या में आनलाईन,आफलाईन आवेदन पत्र प्राप्त कर उन्हें लाभान्वित कराये जाने की अपेक्षा की गयी थी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को बताया जाए। जिससे पात्र लोगों केा इस योजना का लाभ मिल सके।
श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं अधिकाधिक संख्या में www-skpuplabour.in पर ऑनलाईन अथवा निकटतम श्रम कार्यालय मे ऑफलाईन आवेदन प्रस्तुत कर हितकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया कि वे इस योजना के लभार्थियों तक पहुंचाने में सहयोग करें।
Updated on:
14 May 2022 08:55 pm
Published on:
14 May 2022 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
