Illegal Firecrackers: आईजी का रुख सख्त, मिला अवैध पटाखा गोदाम तो थानेदारों पर गिरेगी गाज
मेरठPublished: Oct 23, 2021 01:10:03 pm
Illegal Firecrackers: अभी हाल ही में गाजियाबाद और मेरठ में कई स्थानों पर अवैध पटाखों के गोदामों में लाखों के पटाखे बरामद किए गए। बीते दिनों और भी कई स्थानों पर पटाखों के अवैध गोदामों के बारे में आईजी मेरठ के पास सूचनाएं पहुंची थी। जिसके बार अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
Illegal Firecrackers: अवैध पटाखों के सौदागरों के लिए इस बार दीपावली पर पटाखें बेचना आसान नहीं होगा। इसके लिए पुलिस ने पहले से सख्ती करनी शुरू कर दी है। मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने अवैध पटाखा विक्रेताओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। आईजी प्रवीण कुमार ने सभी जिले के कप्तानों को अवैध पटाखा बिक्री और उनके गोदामों पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए हैं।