
मेरठ। मेरठ में लाख कोशिश के बाद भी अवैध शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आगामी त्योहार और नए वर्ष के मौके पर शराब की बड़े पैमाने पर खपत होती है। शराब तस्करों ने भी अभी से शराब का स्टाक रखना शुरू कर दिया है। अवैध शराब की भारी मात्रा में बढ़ी तस्करी को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई।
थाना सदर बाजार के रविन्द्र पुरी में भी काफी समय से पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी। आज बुधवार को सुबह पुलिस ने सदर बाजार थाना क्षेत्र के रविन्द्र पुरी के मकान नंबर 225 में छापा मारकर भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने भोलू और सचिन नामक दोनों व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया। दोनों ही स्थानीय भाजपा पार्षद नीरज राठौर के नजदीकी रिश्तेदार हैं। छापेमारी की खबर सुनकर भाजपा पार्षद भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। नीरज राठौर छावनी के वार्ड नंबर 4 से भाजपा पार्षद हैं। स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि आगामी माह में छावनी में वार्ड चुनाव होने वाले हैं। इस कारण भी शराब की तस्करी छावनी क्षेत्र में अधिक बढ़ी है।
पुलिस को मौके से 40 पेटी शराब की बरामद हुई है। हालांकि पेटियों की संख्या और अधिक भी हो सकती है। क्योंकि पूछताछ में भोलू ने पुलिस को बताया उसने शराब की अन्य पेटियां और कहीं छिपा रखी है। पुलिस को पूछताछ में गुप्त गोदाम का भी पता चला है। जहां पर शराब ट्रक से मंगवाकर छिपाई जाती है। इस बारे में जब एसपी सिटी डा. एएन सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि दोनों शराब तस्करों के बारे में काफी समय से सूचना मिल रही थी। ये लोग कैंट क्षेत्र के अतिरिक्त गांवों में भी अवैध शराब की सप्लाई करते थे। पकड़े गए आरोपी से जानकारी की जा रही है। बरामद शराब की कीमत लाखों में हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि तस्कर आखिर शराब लाते कहां से हैं।
Published on:
25 Sept 2019 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
