
मेरठ। सरधना के एक कुख्यात बदमाश ने पुलिस से बचने के लिए खुद के साथ ऐसा काम किया कि पुलिस वाले भी हैरान रह गए। उसने पुलिस मुठभेड़ से बचने के लिए अपने परिजनों से खुद को मरा हुआ घोषित करा दिया और एक अधजली लावारिस लाश को उसके परिजनों ने उसकी लाश बता दी, लेकिन जब फारेंसिंक लैब में कुख्यात की लाश और उसकी मां का डीएनए मैच किया गया तो सेंपल फेल हो गया। डीएनए सेंपल फेल होते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस कुख्यात के चार वर्षीय बच्चे से अब उसकी बताई जा रही लाश का डीएनए मेल करवाने की तैयारी कर रही है।
ये है पूरा मामला
सरधना के कुख्यात अमित उर्फ डिक्शन की रहस्यमयी हत्या की गुत्थी और उलझती जा रही है। अमित के शव की पहचान के लिए लिया गया उसकी मां का डीएनए सेम्पल फेल हो गया है। अब पुलिस अमित के चार वर्षीय पुत्र का डीएनए सेम्पल लेने की तैयारी में जुटी है। बताते चलें कि सरधना के छुर गांव का निवासी अमित उर्फ डिक्शन थाने का मोस्ट वांटेड अपराधी था। उसके खिलाफ मेरठ, हरियाणा और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी और अपहरण के दर्जनों मुकदमें दर्ज थे। इसके बाद से वह फरार था। बीती 24 जनवरी 2017 को छुर के जंगल में एक युवक का अधजला शव बरामद हुआ था। डिक्शन के परिजनों ने उसकी शिनाख्त अपने पुत्र के रूप में की थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए डिक्शन की मां का डीएनए सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा था, लेकिन फोरेंसिक लैब में उक्त शव और डिक्शन की मां का डीएनए सेम्पल मैच नहीं हुआ। इसके बाद अब डिक्शन की मौत को लेकर भी तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि कुख्यात डिक्शन ने पुलिस से बचने के लिए किसी की हत्या कर अपने परिजनों से शव की शिनाख्त करा दी हो। वहीं, अपनी मौत का ढिंढोरा पीटकर कुख्यात डिक्शन जरायम की दुनिया में आराम से वारदातों को अंजाम दे रहा हो। बहरहाल डिक्शन की मां का डीएनए सेम्पल फेल होने के बाद पुलिस अब उसके चार वर्षीय पुत्र का डीएनए सेम्पल लेने की तैयारी में जुटी है।
एसपी देहात ने कहा
एसपी देहात राजेश कुमार कहा कि मिला हुआ शव कुख्यात डिक्शन का है या नहीं यह अभी तक बताना मुश्किल है। उसके बेटे का डीएनए मिले शव से मैच करवाया जाएगा। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Published on:
23 Feb 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
