
मेरठ। पहले मां की हत्या का गम उसके बाद जीजा की हत्या का सदमा और अब बहन को मिल रही जान से मारने की धमकी...। पुलिस की सुरक्षा के बाद भी हत्यारोपी गांव रजापुर के मितन पर समझौते के लिए दबाव डाल रहे हैं। दूसरी ओर, कचहरी में चल रही अधिवक्ताआें की हड़ताल के कारण मितन की गवाही फिर से टल गई।
23 फरवरी को होनी है गवाही
मितन और उसके भाई की गवाही आगामी 23 फरवरी को होनी है, लेकिन पश्चिम उप्र में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण उसकी गवाही टल गई। हालांकि अभी तक कोर्ट की तरफ से कोई तारीख नहीं मिली है।
यह भी पढ़ेंः सांसद निधि से चल रहा था काम , कुछ एेसा हुआ चंद कदमों के फासले पर बची कर्इ जिन्दगी
खौफ के साये में जी रहा परिवार
थाना सरूरपुर के रजापुर गांव में पुलिस के पहरे के बीच रह रहा मितन का परिवार अब भी खौफ में जी रहा है। हत्यारोपी सुमित जाट गाजियाबाद जेल में बंद है। उसकी पेशी छह दिन पहले मेरठ एससी-एसटी कोर्ट में होनी थी, लेकिन उस दिन वह गाजियाबाद कोर्ट में पेश हो गया जिस कारण मितन की गवाही टाल दी गई। मितन को बीच रास्ते से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस घर वापस ले गई थी। मितन का परिवार घर के भीतर कैद है, वह न तो कहीं जा रहा है और न कोई उसके घर आ रहा है।
बहन सुमन पर समझौते का दबाव
मितन की मां पर गवाही न देने का दबाव बनाया गया, लेकिन उसने समझौता करने से मना कर दिया। जिस पर सावित्री की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद हत्यारोपी सुमित जाट ने मितन के जीजा पर समझौता का दबाव बनाया, लेकिन उसने भी समझौता करने से मना कर दिया था। इस पर उसके जीजा बबलू जाटव को उसके गांव झिटकरी में सुबह के समय नहाते समय हत्या कर दी गई। इस संबंध में पुलिस ने गांव के प्रधान को गिरफ्तार कर लिया था। अब मितन की बहन सुमन पर हत्यारोपी दूसरे लोगों से समझौते का दबाव बना रहा है।
जीजा को दिया था मोटी रकम का लालच
डेढ़ वर्ष पहले भूरा की हुई हत्या के मामले में पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है। गवाही देने को लेकर दो हफ्ते पहले हुई सावित्री की हत्या के बाद हत्यारों ने सावित्री के दामाद बबलू की भी गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया है कि बबलू पर फैसला करने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसके लिए उसे मोटी रकम का लालच भी दिया जा रहा था। बबलू ने समझौता करने से मना कर दिया, जिस पर उसकी हत्या की गई।
घोषित हुआ था इनाम
छह नामजद आरोपी जगवीर, सुजीत, जगपाल , विपिन, अशोक व संजय पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था, साथ ही 11 आरोपियों के खिलाफ 82 की कार्रवाई की थी।
इस हत्या की वजह से हुआ यह सब
13 जुलाई 2016 को मृतक के ***** चेतन जाटव उर्फ भूरा की गांव के ही कुछ लोगों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में गवाह रही चेतन की मां सावित्री पर भी गत तीन फरवरी को गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया गया था। सवित्री को भी कई गोलियां लगी थी। उपचार के दौरान सात फरवरी को सवित्री की मौत हो गई थी। उक्त दोनों हत्याओं में रजापुर के 14 लोगों को नामजद करते हुए सावित्री के पुत्र मितन जाटव ने मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त दोनों हत्याओं में फैसला कराने का दबाव मृतक बबलू पर बनाया जा रहा था। एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा कि गवाह के पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। कोर्ट से तारीख मिलने पर मितन को कोर्ट तक लाना पुलिस की जिम्मेदारी है।
देखें वीडियोः Rakesh make Rashid in love
Published on:
22 Feb 2018 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
