
सीकर. फतेहपुर के भरे बाजार में हत्या करने के बाद फरार हुए आरोपित केशव उर्फ बाला को पुलिस ने दो साल बाद सोभासरिया कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया है। फतेहपुर के चर्चित रवि व्यास हत्याकांड के बाद आरोपित बाला नेपाल फरार हो गया था। उसने दो साल वहीं अपने रिश्तेदार के यहां फरारी काटी और सोमवार को अपने चुपचाप नेपाल से आकर अपने परिजनों से मिलने आ रह था कि मुखबिर की सूचना पर उसे दबोच लिया गया।
शहर कोतवाल महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपित केशव मौके से फरार हो गया था। जिसकी पुलिस को पिछले कई दिनों से तलाश कर रही थी। सूचना मिली थी कि आरोपित केशव सोभासरिया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास खड़ा है। जिसे दबिश देकर पकड़ लिया है। आरोपित पर पांच हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी रखा हुआ था। उल्लेखनीय है कि एक अक्टूबर 2016 को केशव व उसके साथियों ने चतुर्भुज मन्दिर के पास फतेहपुर में रवि व्यास की हत्या कर दी थी।
सुभाष की तलाश
शहर कोतवाल ने बताया कि आरोपित केशव हत्या के बाद वह नेपाल अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर छिप गया था। अब इसके एक साथी सुभाष की तलाश की जा रही है। जो घटना के बाद से फरार चल रहा है।
विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
फतेहपुर. विदेश भेजने के नाम पर तीन लोगों से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने चार साल बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के घर पर दबिश देकर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि 2 जून 2015 को राजपाल ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि गारिंडा गाँव निवासी विद्याधर ने उससे व दो अन्य लोगो से साढ़े चार लाख रुपए विदेश भेजने के नाम पर लिए थे। उसके बाद वह खुद विदेश चला गया। उनको ना ही तो विदेश भेजा व ना ही रुपये लौटाए। मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी उदय सिंह ने घर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पहले भी जेल जा चुका हैं। इस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
छत से गिरने पर छात्र की मौत
फतेहपुर. कस्बे में निजी हॉस्टल में छत से गिरने पर एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि अग्रसेन भवन के पास स्थित एक मकान में छात्रावास संचालित हैं। छात्रावास में पहली मंजिल से संतुलन बिगडऩे के कारण छात्र सुनील पुत्र विद्याधर निवासी रुकनसर गिर गया। इससे बाहर की दीवार पर लगे एंगल बाई साइड में घुस गए। इससे छात्र के दिल के चोट लगी व खून अधिक बह जाने से उसकी मौत हो गई। गिरने के बाद अन्य बच्चे व स्थानीय लोग महमिया हॉस्पिटल ले कर गए। जहाँ पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी उदय सिंह ने मौका मुआयना किया। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
Published on:
20 Feb 2018 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
