
मेरठ। मंगलवार को शहर के पॉश इलाके शास्त्रीनगर की सेंट्रल मार्केट में ज्वैलरी की दुकान पर दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक करोड रूपये के सोने-चांदी के जेवर और नकदी लूट ली। दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने दुकानदार को पिस्टल दिखाई। लूटपाट कर बदमाश बेखौफ होकर फरार हो गए। मौके पर कई थानों का फोर्स और फांरेसिक टीम भी पहुंच गई। एसपी सिटी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
शास्त्रीनगर के सेंट्रल मार्केट में सराफ अक्षय जिंदल की रति राम अनिल कुमार के नाम से दुकान है। दुकान पर पवन कुमार का बेटा अक्षत जिंदल बैठता है। इस दुकान में सोने-चांदी के आभूषण और रत्नों को बेचने का काम किया जाता है। मंगलवार को दोपहर अक्षत जब दुकान पर बैठा था। इसी दौरान करीब दो बजे पल्सर बाइक सवार दो बदमाश दुकान पर रुके। दुकान के भीतर घुसकर बदमाशों ने अक्षत जिंदल को हथियारों के बल पर दुकान में बंधक बना लिया। बदमाशों ने अक्षत से तिजोरी की चाबी लेकर उसमें रखे जेवरात और सोना-चांदी एक बैग में भर लिया। इसके बाद लूटपाट कर बदमाश फरार हो गए। बदमाशों के जाने पर अक्षत ने शोर मचाया। मौके पर खासी भीड़ जमा हो गई। पुलिस में सर्राफ की दुकान मे लूट की घटना से हड़कंप मचा। इंस्पेक्टर नौचंदी मौके पर पहुंचे। बदमाशों की तलाश में कांबिग की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग सके।
इसके बाद एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। पीडि़त सर्राफ से घटना व बदमाशों के हुलिए की जानकारी ली। बदमाश जाते समय अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए, लेकिन एक अन्य दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हो गए। अक्षत ने थाने पर लूट की तहरीर दी है। अक्षत ने बताया कि बदमाश लगभग लाखों के सोने-चांदी जेवर और हजारों की नगदी लूटकर ले गए। इंस्पेक्टर का कहना है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने सर्राफ की दुकान पर लूट को अंजाम दिया है, जबकि एक तीसरा बदमाश पैदल ही दुकान में घुसा था। बदमाशों की तलाश की जा रही है। दिनदहाड़े लूट की वारदात से व्यापारियों में दहशत फैल गई, क्योंकि इस रोड पर काफी आवाजाही रहती है।
Published on:
17 Dec 2019 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
