
police
मेरठ ( meerut news) जिस हाशिमपुरा पुलिस चौकी का एसएसपी ने तीन दिन पहले ही उद्धाटन किया था उसी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी की कथित दबंगई सामने आई है। वर्दी और रौब की हनक दिखाते हुए इसी चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने स्कूटी सवार व्यक्ति के मुंह पर डंडा मार दिया।
घटना मेरठ के इंदिरा चौक के पास की है। जहां पर नई हाशिमपुरा पुलिस चौकी खुली है। यहां पर चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने एक आदमी में डंडा मार दिया। आराेप है कि पुलिसकर्मी ने युवक की नाक पर डंडा मारा और वह घायल हाे गया। बताया जाता है कि चाैकी क्षेत्र में पुलिसकर्मी बिना अधिकारियों की अनुमति के रात में चेकिंग कर रहे थे।
इसी दाैरान बेगम पुल से शाहनवाज नाम का व्यक्ति स्कूटी से अपने घर लाैट रहा था। जब वह इंदिरा चौक पर पहुंचा तो वहां खड़े पुलिसकर्मी ने शाहनवाज को डंडा दिखा कर रोकने का इशारा किया। इसी दाैरान डंडा शाहनवाज की नाक पर लगा और उसकी नाक से खून बहने लगा। जब पीड़ित शाहनवाज ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने शाहनवाज पर समझौते का दबाव बनाने लगे।
पुलिसकर्मियों ने कहा कि वे उसका इलाज भी करवा देंगे। जब इस बारे में एसपी सिटी डॉक्टर एएन सिंह ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है अगर शिकायत मिलती है ताे जांच कराई जाएगी।
Updated on:
09 Aug 2020 01:57 pm
Published on:
09 Aug 2020 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
