
मेरठ. यूपी एटीएस (UP ATS) , पंजाब (Punjab) और मेरठ पुलिस (Meerut Police) के साझा ऑपरेशन में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का एक आतंकी तीरथ सिंह (Teerath Singh) मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आतंकी तीरथ के पास से भिंडरवाला (Bhindarwala) के पोस्टर मिले हैं। वह मेरठ में रहकर अपने संगठन के लिए काम कर रहा था। यूपी एटीएस ने तीरथ सिंह से पूछताछ के बाद फिलहाल पंजाब पुलिस (Punjab Police) को सौंप दिया है।
बता दें कि पंजाब पुलिस ने यूपी एटीएस की मदद आतंकी सिंह को मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र के थापर नगर स्थित उसके घर से शनिवार शाम करीब 8 बजे गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि तीरथ सिंह मूलरूप से किशनपुरा, हस्तिनापुर का निवासी है वह खालिस्तान समर्थक आतंकी है और लंबे समय से थापर नगर में ही रह रहा था। उन्होंने बताया कि तीरथ सिंह करीब चार साल से खालिस्तान लिबरेशन फोर्स से जुड़ा हुआ है।
एसपी सिटीने बताया कि शनिवार शाम को पंजाब पुलिस और एटीएस ने मेरठ पुलिस से संपर्क करते हुए आतंकी तीरथ सिंह के बारे में सूचना दी थी। इसके बाद साझा ऑपरेशन के तहत तीरथ सिंह को थापर नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। तीरथ सिंह के पास से भिंडरावाला के पोस्टर भी मिले हैं।
सोशल मीडिया पर सक्रीय था तीरथ
वहीं, एटीएस अफसरों का कहना है कि फेसबुक मैसेंजर पर एक 20-20 रेफरेंडम ग्रुप है। इस यूके बेस्ड ग्रुप से 180 देशों के लोग जुड़े हैं, जिनमें तीरथ सिंह भी शामिल है। इसके साथ ही तीरथ सिंह के खिलाफ मोहाली की स्टेट ऑपरेशन सेल में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का केस दर्ज है। बता दें कि इससे पहले भी वेस्ट यूपी से खालिस्तान मूवमेंट में के कई आतंकी पकड़े जा चुके हैं।
Published on:
31 May 2020 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
