31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kharmas End From 14 April : 14 अप्रैल से खरमास खत्म, मई से जुलाई तक शादियों के बंपर मुहूर्त, खूब बजेंगी शहनाई

Kharmas End From 14 April इस बार 14 अप्रैल से शादी का मुहूर्त शुरू हो रहा है। 14 अप्रैल से शादी के लिए बैंड़—बाजा और बरात की तैयारी शुरू हो चुकी है। 14 अप्रैल केा खरमास खत्म होने जा रहा है। जिसके बाद शुभ कार्यों से प्रतिबंध उठ जाएगा और खूब शादियां होगी। यानी इस बार बिना किसी रोक—टोक के शदी की धूम रहेगी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 11, 2022

Kharmas End From 14 April : 14 अप्रैल से खरमास खत्म, मई से जुलाई तक शादियों के बंपर मुहूर्त, खूब बजेंगी शहनाई

Kharmas End From 14 April : 14 अप्रैल से खरमास खत्म, मई से जुलाई तक शादियों के बंपर मुहूर्त, खूब बजेंगी शहनाई

Kharmas End From 14 April 14 अप्रैल से बैंड-बाजा बारात और शादी की धूम शुरू होने वाली है। इसके साथ ही अन्य मांगलिक कार्य भी शुरू होंगे। 14 अप्रैल केा खरमास समाप्त हो रहे हैं। 14 अप्रैल को सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा। इस बार अप्रैल में शादी के 11 शुभ मुहूर्त हैं। जो 14, 15, 17, 19, 20, 21, 22, 23 27, 28 और 29 तारीख को हैं। 14 अप्रैल से शुरू होने वाला शादी विवाह का यह सिलसिला इस बार जुलाई माह तक चलता रहेगा।


पंडित अनिल शास्त्री ने बतया कि आगामी 14 अप्रैल से खरमास समाप्त हो जाएगा। इसके बाद डेढ़ माह बाद विवाह की शहनाइयां गूंजेगी। 14 अप्रैल के बाद से लेकर 10 जुलाई तक फिर से शादी के बंपर शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं। इसके बाद 10 जुलाई को देवशयनी एकादशी प्रारंभ होने जा रही है। जो 4 नवंबर देवोत्थानी एकादशी तक रहेगी। बता दें कि इस बीच मई के महीने में विवाह के सबसे अधिक मुहूर्त हैं। सनातन परंपरा के मुताबिक मई में विवाह के कुल 19 शुभ मुहूर्त हैं। इसके जून में 17, जुलाई में 9, नवंबर में 5 और दिसंबर में 9 तिथियों को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।

यह भी पढ़े : Price of Lemon : सलाद और रसोई से गायब हुआ नींबू, कीमत पहुंची 300 रुपये प्रति किलोग्राम के पार

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, गत 14 मार्च से मीन राशि में सूर्य ग्रह प्रवेश कर गया था। ऐसी स्थिति में 14 अप्रैल तक इसी राशि में रहने के कारण खरमास लगा हुआ है। इन एक महीने में शादी-समारोह समेत सभी मांगलिक कार्य नहीं होते। लेकिन 15 अप्रैल से फिर शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। मालूम हो कि 22 फरवरी से 24 मार्च के बीच गुरु बृहस्पति अस्त रहे तो इस दौरान शादी विवाह समेत सभी शुभ कार्य प्रतिबंधित थे। इसके बाद 25 मार्च से होलाष्टक लग गया था। जिससे सूर्य के मीन मलमास शुरू गए। ऐसे में अब विवाह के मुहूर्त 15 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं।