10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut: बवाल से प्रभावित इलाकों में जाने वाले नेताओं को अब मिलेगा नोटिस

Highlights मेरठ में लिसाड़ी गेट और हापुड़ रोड के इलाके हुए थे प्रभावित कानून व्यवस्था की स्थिति के बाद मिलेगी नेताओं को अनुमति राहुल गांधी और प्रियंका के बाद जयंत चौधरी भी नहीं आ पाए  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में पिछले शुक्रवार को मेरठ के लिसाड़ी गेट और हापुड़ रोड पर हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन यहां सधे कदम उठा रहा है। इस बवाल में प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए विभिन्न दलों के नेताओं का आना शुरू हो गया है। मंगलवार को कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को बवाल के प्रभावित इलाकों में नहीं आने दिया गया था तो बुधवार को रालोद (RLD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को यहां आना था, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए इन्हें मेरठ की सीमा पर ही रोक लिया गया। जिला प्रशासन का कहना है कि बवाल के प्रभावित इलाकों में जाने वाले नेताओं और जनप्रतिनिधियों को धारा-144 लागू होने के कारण नोटिस (Notice) दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः CAA: एसएसपी ने धर्म गुरुओं से दो टूक कहा- बवालियों को खुद थाने में लाकर पुलिस को सौंपें

सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार पांडेय का कहना है कि शहर में धारा-144 लागू है। बवाल से प्रभावित क्षेत्रों में यदि कोई जनप्रतिनिधि या नेता जाते हैं तो उन्हें धारा-144 लागू होने का नोटिस दिया जाएगा। कानून व्यवस्था की स्थिति को देखने के बाद ही वहां जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Solar eclipse 2019: 140 साल बाद बन रहा सूर्य ग्रहण में पांच ग्रहों का योग, उपाय करने से होगा लाभ, देखें वीडियो

एक दिन पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मेरठ की सीमा पर रोक लिया गया था। पुलिस अफसरों ने उन्हें धारा-144 का नोटिस दिया और प्रभावित परिवारों से मिलने की अनुमति नहीं दी। राहुल प्रियंका वापस लौट गए थे। बुधवार को रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी को आना था, लेकिन मुजफ्फरनगर की सीमा में ही उन्हें रोक लिया गया। उनका मेरठ में लिसाड़ी गेट और हापुड़ रोड इलाके में आने का भी कार्यक्रम था। वह मेरठ की तरफ नहीं आए, वरना जिला प्रशासन उन्हें भी नोटिस देने के लिए तैयार था। जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि यदि कोई जनप्रतिनिधि यहां आता है तो धारा-144 का नोटिस देने के बाद मौजूदा स्थिति का भी आकलन किया जाएगा, तभी उन्हें वहां जाने की अनुमति दी जाएगी।