तेंदुआ की दहशत, घरों से नहीं निकल रहे लोग, लाठी-डंडे के साथ दे रहे पहरा
मेरठPublished: Jan 17, 2023 02:00:41 pm
मेरठ के जागृति विहार में तेंदुआ की दहशत से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लोग जागकर पहरा दे रहे हैं।


तेंदुआ की तलाश में कंबिग अभियान में निकली वन विभाग की टीम ,तेंदुआ की तलाश में कंबिग अभियान में निकली वन विभाग की टीम ,तेंदुआ की तलाश में कंबिग अभियान में निकली वन विभाग की टीम
मेरठ के जागृति विहार के सेक्टर आठ में रात में फिर तेंदुआ देखा गया। तेंदुआ सीसीटीवी फुटेज में चलता हुआ दिखाई दे रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तेंदुआ देखे जाने से एक बार फिर दहशत का माहौल है। लक्ष्मी विहार, कीर्ति पैलेस समेत कई कालोनियों में लोग पहरा दे रहे हैं। वहीं, वन विभाग की टीम एक बार फिर अलर्ट हो गई है।