
इंडोनेशिया का पुल बाढ़ में ढहा।
मेरठ। अक्सर आपके पास ऐसे फोन आते हैं, जो खुद को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का एजेंट बताते हैं और आपकी पॉलिसी (Policy) को सरेंडर करने या अच्छा लाभ देने की बात करते हैं। कई बार इनके जाल में फंसकर लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं। इसको देखते हुए एलआईसी ने ऐसी फोन कॉल्स पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी है। मंडल कार्यालय में तैनात अधिकारी का कहना है कि लैंड लाइन से पॉलिसी की जानकारी देने वाले या पॉलिसी को रिन्यू करवाने वाले फोन पर कोई ध्यान नहीं देना चाहिए।
एलआईसी ने दी यह सलाह
भारतीय जीवन बीमा निगम ने एडवायजरी जारी कर अपने सभी कस्टमर्स को सावधान रहने की सलाह दी है। एलआईसी के अनुसार, उनको बीमाधारकों से कई शिकायतें मिली हैं। इसमें कंपनी को बताया गया है कि बीमाधारकों को लैंड लाइन व मोबाइल पर भ्रमित करने वाले फोन किए जा रहे हैं। फोन करने वालों ने खुद को एजेंट, एलआईसी अधिकारी या आईआरडीए अधिकारी बताकर पॉलिसी के फायदे दिलाने का झूठा वादा किया। इसके अलावा उन्होंने कुछ बोनस, पॉलिसी सरेंडर कर नई खरीदने का लालच दिया।
इस वेबसाइट से लें जानकारी
इसको देखते हुए सभी बीमाधारक ध्यान दें कि एलआईसी कभी किसी पॉलिसी होल्डर को उसकी पॉलिसी सरेंडर करने के लिए नहीं कहता है। साथ ही कंपनी ने कहा कि अपुष्ट नंबरों से आने वाले फोन पर ध्यान नहीं दें। पॉलिसी की सभी जानकारी अधिकारिक वेबसाइट licindia.in से ही लें। एजेंट की पूरी वेरीफिकेशन (लाइसेंस) करने के बाद ही नई पॉलिसी खरीदें। कस्टमर्स इस तरह के फोन कॉल्स की शिकायत co_crm_fb@licindia पर मेल करके कर सकते हैं।
यह कहा अधिकारी ने
एलआईसी के मंडल कार्यालय में तैनात डबल एओ प्रमोद कुमार शर्मा का कहना है कि ये गाइडलाइन हेडऑफिस की तरफ से जारी की गई है। कंपनी की तरफ से इस तरह कोई फोन नहीं किया जाता है। इस तरह बोनस या रिन्युअल के फोन पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इसके लिए अधिकृत एजेंट से ही बात करें। उससे ही एलाआईसी की पॉलिसी की जानकारी लें।
Published on:
20 Jan 2020 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
