
मेरठ. बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से LIC का एक बड़ा हिस्सा बेचने की खभरों के बीच LIC के 23 प्लान बंद होने की खभरों से निवेशकों के होश उड़े हुए हैं। अगर आप के पास भी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कोई पॉलिसी है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल, LIC ने अपने 23 पुराने प्लान को बंद कर उसके स्थान पर नया प्लान लॉन्च किया है। इसका अर्थ यह हुआ कि आपके पास जो प्लान जिन सुविधाओं के साथ है। वह जारी रहेगा, लेकिन ये प्लान अब कोई नए ग्राहक को नहीं दिया जा सकेगा। नए ग्राहकों को नए प्लान के तहत पॉलिसी की जाएगी। यानी अगर अब आप LIC की पॉलिसी लेना चाहते हैं तो पॉलिसी खरीदने से पहले एक बार उसके बारे में जानकारी कर लें। 31 जनवरी (January) से एलआईसी की 23 पॉलिसी बंद हो गई हैं और उसके स्थान पर एक फरवरी से नई बीमा पॉलिसी अतिरिक्त फायदे के साथ दोबारा रि-लांच की गई हैं।
मेरठ (Meerut) के पांडव नगर में स्थित एलआईसी की मेन ब्रांच में तैनात एडीओ संजय शर्मा का कहना है कि ये पॉलिसी एक निश्चित अवधि के लिए होती हैं। जैसे कोई 20 या 25 या कोई 30 साल के लिए होती है। इनका लिमिटेड टाइम पीरियड होता है। कई पॉलिसी एक साथ शुरू की गई, जिनका अब टाइम पीरियड खत्म हो गया है। वहीं, खुर्जा (Khurja) एलआईसी ब्रांच के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि 31 जनवरी को ये प्लान बंद हुए थे, लेकिन उसी नाम के साथ ये पॉलिसी 1 फरवरी को दोबारा लॉन्च की गई हैं। इन सभी स्कीमों का नाम वहीं रहेगा, बस नंबर बदल दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इसमें कुछ अतिरिक्त फायदे भी दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि कि नवंबर 2019 में उन लाइफ इंश्योरेंस और राइडर्स को बंद करने को कहा गया था, जो नए प्रोडक्ट गाइडलाइंस के हिसाब से नहीं थे।
इन पॉलिसियों को किया गया है रिलॉन्च
एलआईसी भाग्यलक्ष्मी प्लान, एलआईसी आधार स्तंभ, एलआईसी जीवन उमंग, एलआईसी आधार शिला, एलआईसी बीमा श्री, एलआईसी जीवन शिरोमणि, एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लस (यूलिप), एलआईसी माइक्रो बचत, एलआईसी न्यू ग्रुप सुपरएन्युएशन कैश एक्युमुलेशन प्लान (ग्रुप प्लान), एलआईसी प्रीमियम वेवर राइडर (राइडर), एलआईसी न्यू ग्रुप लीव इनकैशमेंट प्लान (ग्रुप प्लान), एलआईसी न्यू ग्रुप ग्रेच्युटी कैश एक्युमुलेशन प्लान (ग्रुप प्लान), एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान, एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान, एलआईसी न्यू मनी बैक-20 साल, एलआईसी अनमोल जीवन-II, एलआईसी न्यू जीवन आनंद, एलआईसी न्यू चिल्ड्रंस मनी बैक प्लान, एलआईसी लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान, एलआईसी जीवन तरुण, एलआईसी जीवन लक्ष्य, एलआईसी न्यू जीवन मंगल प्लान, एलआईसी जीवन लाभ प्लान
Published on:
04 Feb 2020 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
