
बागपत। बागपत के खेकडा थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। यही कारण है कि बदमाश दिन में भी वारदात करने से नहीं रुक रहे। बुधवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने दम्पति को निशाना बनाते हुए हजारों के गहने और नगदी लूट ली। सूचना के बाद भी पुलिस बदमाशों को नहीं पकड पायी।
दरअसल, दिपावली के त्योहार को लेकर जनपद के कप्तान ने भले ही अपने मातहतों को कड़े दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कहा हो। लेकिन सुरक्षा की पोल बुधवार को उस समय खुल गई जब एक दम्पति को बाइक सवार तीन बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। पीडित दंपति सैदपुर का रहने वाला है, जो रटौल से मुबारिकपुर नहर के रास्ते अपने गांव जा रहा था।
बताया गया है कि रास्ते में डिस्कवर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनको रास्ते में रोक लिया और उनके पास रखी हजारों की नगदी सहित महिला के गहने लूट कर फरार हो गये। आरोप है कि इसकी शिकायत लेकर जब पीड़ित रटौल चौकी पहुंचे तो पुलिस ने शिकायत के बाद भी मामले में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया। जिससे नाराज पीड़ित अपने गांव के लिए लौट गये। वहीं पुलिस ने मामले को अभी दर्ज तक नहीं किया और जाचं की बात कर रहे हैं।
लोगों का आरोप है कि खेकडा थाना क्षेत्र का यह कोई नया मामला नहीं है। यहां हर सप्ताह एक लूट होना आम बात है। बस फर्क इतना है कि पुलिस लूट की घटना को मारपीट या चोरी में दर्ज कर अपना बचाव कर लेती है। सीओ खेकडा का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। अगर लूट की घटना हुई है तो लुटेरों को जल्द पकडा जायेगा।
Published on:
08 Nov 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
