10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चप्पल बेचने के बहाने घर में घुसे बदमाश, महिलाओं को गन प्वाइंट पर लूटा

Highlights - थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के प्रहलाद नगर की घटना - जेवर और सेफ में रखी नकदी लेकर फरार - चप्पल से भरा बैग घर पर ही छोड़ गए बदमाश

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Sep 14, 2020

meerut.jpg

मेरठ. जागृति विहार में सर्राफ से लूट और उसके बेटे की हत्या की गुत्थी पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई है। वहीं, एक और लूट रविवार को दिनदहाड़े हो गई है। किरकिरी से बचने के लिए पुलिस ने मामले को कई घंटे तक दबाए रखा। पीड़ित परिजनों को थाने में ही बिठाकर उनसे पूछताछ करती रही। जानकारी मीडिया को हुई तब जाकर पूरा मामला सामने आया। घटना थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की है। जहां पर रविवार की दोपहर चप्पल बेचने के बहाने घर में घुसे तीन बदमाशों ने घर में मौजूद महिलाओं को गन प्वाइंट पर लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें- अब नहीं हाेगी शवों की अदला-बदली, ट्रांसपेरेंट बॉडी कवर में रखे जाएंगे कोरोना से मरने वालों के शव

जानकारी के मुताबिक, प्रहलाद नगर में निजाम का परिवार रहता है। निजाम की पत्नी नाजो ने बतााया कि उसका बेटा आजम और पति निजाम घर से बाहर गए थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे बैग हाथ में लेकर एक युवक उसके घर आया। खुद को चप्पल बेचने वाला बताते हुए युवक ने पानी मांगा। जब नाजो पानी लेने भीतर गई तो युवक और उसके अन्य दो साथी उसके घर में दाखिल हो गए। आरोप है कि बदमाशों ने घर में मौजूद महिला और उसकी चार बेटियों को गन प्वाइंट पर लेकर उनके जेवर और सेफ में रखी 80 हजार की रकम लूट ली। इसके बाद चप्पल से भरा बैग मौके पर छोड़कर बदमाश घर से कुछ दूर खड़ी अपनी बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

उधर, फरार होते बदमाश निकट लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए। हालांकि इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट प्रशांत कपिल ने लूट की बात से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। अभी पीड़ितों ने कोई तहरीर भी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- Good News: ताजनगरी से अगले माह इन छह शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ानें