
पांच बच्चों के पिता ने शादीशुदा प्रेमिका को गोली मारकर खुद की आत्महत्या, एक दूसरे से लिपटे मिले शव
जिले के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र में आज प्रेमप्रसंग के चलते पांच बच्चों के पिता ने 45 साल की शादीशुदा प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना दुर्वेशपुर गांव की है। बताया जाता है कि मृतक महिला, अधेड़ प्रेमी से नाराज चल रही थी और उससे मिलने का विरोध कर रही थी। जिसके चलते नाराज अधेड़ प्रेमी ने पहले महिला की हत्या की उसके बाद खुद को मौत के गले लगा लिया। वारदात के बाद दोनों के शव गांव की सड़क पर ही काफी देर तक पड़े रहे। घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची थाना परीक्षितगढ पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना परीक्षितगढ़ के गांव दुर्वेशपुर निवासी मिथिलेश पत्नी धीर सिंह का गांव के ही किरण पाल से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मिथिलेश की दो बेटियों की शादी भी हो गई थी। जबकि मिथिलेश के तीन बच्चे छोटे थे। वहीं किरण पाल के भी पांच बच्चों में एक बेटे की शादी हो गई थी। बताया जाता है कि मिथिलेश अब किरण पाल से मिलने से इनकार करती रहती थी। जिससे वह हमसे नाराज रहता था। आज शुक्रवार की सुबह जब मिथिलेश गांव के बाहर गोबर डालने गई तो किरणपाल ने उसे गांव के बाहर रोक लिया। जिसका मिथलेश ने विरोध किया। इसी दौरान किरण पाल ने देसी तमंचे से मिथलेश को गोली मार दी। गोली लगने के बाद भी मिथिलेश ने हिम्मत नहीं हारी और वह घर की तरफ दौड़ पड़ी।
प्रेमी किरणपाल ने उसे फिर दो गोली मार दी। जिससे वह वहीं गिरकर ढेर हो गई। इसके बाद किरण पाल ने भी अपने सिर में तमंचा सटाकर गोली मारकर जान दे दी। उसके वह किरनपाल मृत मिथलेश के ऊपर ही गिर गया। घटना से गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसपी देहात केशव कुमार के अलावा सीओ सदर देहात पूनम सिरोही और फॉरंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की जानकारी ली।
Updated on:
15 Jul 2022 06:40 pm
Published on:
15 Jul 2022 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
