
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. सरधना थाना क्षेत्र के गांव कपसाड़ में छात्रा से गैंगरेप कर उसको जहरीला पदार्थ पिलाकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों में से एक को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर पस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेशी पर जाने के दौरान दो आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी ने हेड कांस्टेबल से पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया था और पुलिसकर्मियों पर गोली भी चलाई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुख्य आरोपी लखन को गोली लगी है।
बता दें कि कपसाड़ गैंगरेप और हत्या के चार में से दो आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेशी पर ले जा रही थी। इसी दौरान मुख्य आरोपी लखन और उसका साथी विकास पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करने लगे और पुलिस की पिस्टल से ही पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी कर दी। पुलिस ने मेरठ रोड पर बर्फ फैक्ट्री के पास हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी लखन के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया। जबकि उसका दूसरा साथी तुरंत मौके पर रुक गया। घायल लखन को पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। वहीं दूसरे आरोपी विकास को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
ये था मामला
दरअसल, कपसाड़ गांव में एक टॉवर के पास बने खंडहरनुमा मकान में दसवीं की एक छात्रा को चार युवकों ने अपनी हवस का शिकार बनाया था। गैंगरेप करने के बाद आरोपियों ने किशोरी को जहरीला पदार्थ पिला दिया था। बदहवास हालात में घर पहुंची किशोरी को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पीड़ित छात्रा की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस की गांव में ताबड़तोड़ दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची थी।
Published on:
03 Apr 2021 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
