16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय मेरठ की हैं अद्भुत खासियतें, जानें

मेरठ के सरधना के सलावा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय मेरठ का शिलान्यास किया। मेरठ ही नहीं यह पूरे यूपी के लिए नायाब तोहफा है। करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहा खेल विश्वविद्यालय अद्भुत खासियतों से भरा हुआ है। मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय भारत की प्राचीन नागर शैली में तैयार की जाएगा।

2 min read
Google source verification
foundation stone of Major Dhyan Chand Sports University in Meerut

foundation stone of Major Dhyan Chand Sports University in Meerut

मेरठ. नए साल 2022 के दूसरे दिन मेरठ के सरधना के सलावा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय मेरठ (foundation stone of Major Dhyan Chand Sports University in Meerut ) का शिलान्यास किया। मेरठ ही नहीं यह पूरे यूपी के लिए नायाब तोहफा है। करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहा खेल विश्वविद्यालय अद्भुत खासियतों से भरा हुआ है। मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय भारत की प्राचीन नागर शैली में तैयार की जाएगा। डीडीएफ कंसल्टेंट ने इस खेल विश्वविद्यालय का डिजाइन मंदिरनुमा तैयार किया है। इसके अतिरिक्त इसमें कई खासियतें हैं, जानिए।

यह भी पढ़ें : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की खासियतें जानें, मात्र 45 मिनट में दिल्ली से पहुंचेंगे मेरठ

यह भी पढ़ें : कानपुर मेट्रो से सफर करना होगा सस्ता, जानें क्या रहेगा कानपुर मेट्रो का किराया

मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय मेरठ की खासियतें

1. ओलिंपिक की तरह खेलकूद प्रतिस्पर्धाएं होंगी। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विभिन्न खेलों के ट्रैक व स्टेडियम तैयार होंगे।

2. एथलेटिक्स के साथ फुटबाल, जैवलिन थ्रो, डिस्कस आदि खेल प्रतियोगिताएं हो सकेंगी।

3. खेल विश्वविद्यालय में एक आउटडोर स्टेडियम और एक इंडोर स्टेडियम बनेगा। आउटडोर गेम्स में करीब 30 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी।

4. इंडोर गेम्स के लिए लगभग पांच हजार दर्शकों की क्षमता के स्टेडियम तैयार किए जाएंगे।

5. खेल विश्वविद्यालय में विश्वस्तरीय तकनीक और अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।

6. गंगनहर में राफ्टिंग, रोविंग, नौकायन जैसे जलीय खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

7. ओलिंपिक खेल जैसी शूटिंग रेंज, जेवलिन थ्रो, भारोत्तोलन, कुश्ती, हाकी, वालीबाल, ट्रैक एंड फील्ड के अलावा खो-खो व मलखंभ जैसे परंपरागत खेल के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

8. टर्फ मैदानों के साथ ओलिंपिक आकार का स्विमिंग पूल व साइकिलिंग ट्रैक भी बनाए जाएंगे।

9. इसके अलावा प्रशासनिक ब्लाक, एकेडमिक ब्लाक, सेंट्रल लाइब्रेरी, आडिटोरियम, फैसिलिटी सेंटर (बैंक, डाकघर व दुकान), शापिंग कांप्लेक्स, मेंटीनेंस कार्यालय, हेल्थ सेंटर, पुलिस चौकी, अतिथि गृह, कुलपति आवास, पुरुष छात्रावास, महिला छात्रावास, अधिकारियों व कर्मचारियों के अलग-अलग टाइप 2, 3, 4 व 5 आवास बनाए जाएंगे।

10. खेल विश्वविद्यालय में मल्टीपरपज हाल, जिमनेजियम, योग हाल, गार्ड रूम, बास्केट बाल, लान टेनिस, वालीबाल, 100 मीटर ट्रैक, हाकी ग्रांउड, फुटबाल, एथलेटिक्स, हैंडबाल कोर्ट, 60 मीटर शूटिंग रेंज, 90 मीटर शूटिंग रेंज व 125 मीटर शूटिंग रेंज भी शामिल हैं।