
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में संगठन की मजबूती का मंत्र लेकर लौटे सदस्यों ने पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया है। मेरठ से प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने गए डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि उन्हें सक्रियता बढ़ाने और संगठन को अधिक समय देने की हिदायत दी है। पार्टी की तरफ से सभी को पूरी कार्ययोजना भी समझाई गई है। वहीं, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. चरण सिंह लिसाडी ने बताया कि प्रदेशभर से जुटे सदस्यों को स्पष्ट तौर पर कहा गया कि वह किसी भी विवाद में न पड़ें। जहां कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद हों उन्हें जल्द से जल्द निपटाने का प्रयास किया जाए। ऐसा कुछ भी न हो जिससे संगठन की छवि धूमिल हो। यह भी कहा गया है कि प्रत्येक सदस्य संगठन की रीति और नीति के अनुसार सही कार्य करेें।
भाजपा सरकार में मंत्री रहे और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को भी लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। जनता के बीच सभी सरकारी योजनाओं को लेकर चर्चा हो। ऐसा माहौल बनाना होगा। यदि सरकार के किसी कार्य या नीति से नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा हो तो उसका फीडबैक भी संगठन को देना होगा। उसके लिए क्या सुझाव हो सकते हैं, वह भी पार्टी स्वीकार करेगी।
हर गांव में लगाई जाएगी चौपाल
वाजपेयी ने बताया कि 'सरकार आपके द्वार' योजना को जमीन पर उतारना होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पदाधिकारी की जिम्मेदारी है कि लोगों की समस्याओं को हल करने में मदद करें। जरूरत पड़ने पर उच्च पदाधिकारियों की भी मदद ली जाएगी। संगठन की बैठक में अफसरों द्वारा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। कहा गया कि कहीं भी गलत बातों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। अफसर यदि कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की नहीं सुनते हैं तो उसकी शिकायत भी हाईकमान से की जाएगी। इसके साथ हर गांव में चौपाल लगाई जाएगी।
Published on:
21 Mar 2021 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
