
IG Meerut
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) गणतंत्र दिवस पर मेरठ के आईजी प्रवीण कुमार समेत प्रदेश के कई अफसरों को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा। इनमें आईजी प्रवीण कुमार के अलावा आईपीएस आशुतोष पांडेय, एडीजी पीएसी बीके सिंह, नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, एडीजी असीम अरुण, आईजी रेंज बरेली राजेश पांडेय, आईजी रेंज कानपुर मोहित अग्रवाल शामिल हैं। इन अधिकारियों को इनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
मेरठ रेंज आईजी प्रवीण कुमार मेरठ में पहले एसएसपी भी रह चुके हैं उन्होंने यहां पर एसएसपी रहते हुए कई उत्कृष्ट कार्य किए थे। इसके बाद अब वर्तमान में वे आईजी मेरठ के पद पर तैनात हैं। आईजी मेरठ रहते हुए प्रवीण कुमार ने कई ऐसे कार्य किए जिसके लिए उन्हें यह सम्मान मिल रहा है। किसान आंदोलन से निपटने की रणनीति हो या फिर इससे पहले जिले में हुए बवाल सभी में आईजी ने बेहतर भूमिका निभाई जिसके लिए उनको यह पुरस्कार मिल रहा है। आईजी प्रवीण कुमार को पुरस्कार मिलने पर एडीजी राजीव सबरवाल ने बधाई दी है।
Updated on:
25 Jan 2021 07:02 pm
Published on:
25 Jan 2021 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
