
मेरठ। घने कोहरे (Dense Fog) के कारण ट्रेन (Trains) की रफ्तार थमने लगी है। जिसके चलते मेरठ आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंच रही हैं। कोहरे के कारण रेलवे को भी ठंड का अहसास होने लगा है। शनिवार को नौचंदी (Nauchandi) और संगम एक्सप्रेस (Sangam Express) ने घंटों रुलाया। नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से आयी, वहीं संगम पांच घंटे की देरी से मेरठ सिटी स्टेशन रेलवे (Meerut City Railway Station) पहुंची।
मौसम में बदलाव का असर परिवहन पर पड़ने लगा है। शनिवार को रेल यातायात सीधे तौर पर प्रभावित रहा। इलाहाबाद से मेरठ आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से पहुंची। उधर, इलाहाबाद से वाया कानपुर मेरठ पहुंचने वाली संगम एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से पांच घंटे लेट थी। इसके अलावा अंबाला पैसेंजर एक घंटा, उत्कल एक्सप्रेस पौने एक घंटा, शालीमार आधा घंटा तथा अन्य कई ट्रेनें भी विलंब से सिटी स्टेशन पहुंची। ट्रेनों की लेट-लतीफी के कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
सिटी स्टेशन अधीक्षक आरके शर्मा ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेन लेट हो रही हैं। गाजियाबाद-मेरठ-सहारनपुर सेक्शन पर शनिवार व रविवार को काम होने के चलते रेल आवागमन प्रभावित है। वहीं ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर ट्रेन के लिए कई-कई घंटे यात्रियों को इंतजार में गुजारने पड़ रहे हैं।
Published on:
12 Jan 2020 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
