27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut अंशु ने हाईस्कूल में किया जनपद टॉप, आयुषी ने इंटर में मारी बाजी

UP Board Result 2020 प्रदेश की टॉप सूची से मेरठ का सूपड़ा साफपहली बार ऐसा हुआ कि मेरठ के छात्र नहीं बना पाए स्थाननतीजे रहे शानदार लेकिन मेरठ के हाथ लगी निराशा

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jun 27, 2020

aaushi.jpg

aayushi

मेरठ ( meerut news ) यूपी बोर्ड 2020 ( up board result 2020. up board result ) का परीक्षा परिणाम आज शनिवार को घोषित कर दिया गया। मेरठ जनपद में दिगंबर जैन इंटर कॉलेज की अंशु यादव ने हाईस्कूल में 92 प्रतिशत और सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की आयुषी ने इंटरमीडिएट में 88.80 प्रतिशत लेकर जिला टॉप किया है। इस बार नतीजे पिछले साल से शानदार आए हैं। 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

यह भी पढ़ें: तेल की बढ़ती कीमतों पर सपाईयों ने भैंस के आगे बीन बजाकर जताया विराेध

प्रदेश के टॉपरों की बात करें तो हाईस्कूल में बड़ौत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है, जबकि इंटरमीडिएट में बड़ौत के ही अनुराग मलिक ने 97 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है। 10वीं और 12वीं के प्रदेश टॉपर एक ही स्कूल से हैं। लखनऊ में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए कहा कि इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों से अधिक है। 10वीं क्लास में 23 लाख 982 छात्र पास हुए हैं। 10वीं क्लास में 83.30 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इंटर में कुल 18 लाख 54 हजार 99 छात्र पास हुए हैं।

हाथ लगी जिले को मायूसी
इस बार मेरठ के हाईस्कूल और इंटर के छात्र न तो टॉप 10 और न ही टॉप 20 में अपना स्थान बना सके। इस बार मेरठ के हाथों मासूसी हाथ लगी है। बता दें कि यह पहला ऐसा मौका है जबकि मेरठ के हाथ मायूसी हाथ लगी है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ जब मेरठ के छात्रों ने जिले की सर्वोच्च सूची में बाजी न मारी हो।