
मेरठ। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर खूब छाए थे। अब एक भाजपा विधायक भी अमेरिका जाकर भारत का नाम रोशन करेंगे। अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरठ दक्षिण से भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर को चुना गया है। पूरे यूपी से वह एकमात्र ऐसे विधायक हैं, जिनका चयन हुआ है। दक्षिण विधानसभा से विधायक भाजपा के सोमेंद्र तोमर अमेरिका में इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप कार्यक्रम में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हिमाचल के यह विधायक भी चुने गए
उनके साथ देश के अन्य तीन युवाओं का भी चयन हुआ है। इनमें हिमाचल से विधायक सुरेंद्र शौरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त संगठन सचिव श्रीनिवास और दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिकी सरकार के सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम आईवी लीडरशिप कार्यक्रम का हिस्सा होगा। अमेरिकी सरकार के कठिन चयन प्रक्रिया के बाद इस कार्यक्रम के लिए इन लोगों का चयन किया गया है। इसमें ऐसे लोग चयनित होते हैं, जो ऊर्जावान हों और जिनको लेकर यह विश्वास रहता है कि वह आने वाले समय में अपने क्षेत्र, समाज और देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए समर्पण और योग्यता रखते हैं।
28 सितंबर से 20 अक्टूबर तक रहेंगे वहां
इस कार्यक्रम के तहत वह 28 सितंबर से 20 अक्टूबर तक वाशिंगटन डीसी, न्यूयार्क समेत अमेरिका के आधा दर्जन शहरों का दौरा करेंगे। डाॅ. सोमेंद्र तोमर के चयन होने पर गुरुवार को उनके आवास पर बधाई देने वालों की भीड़ जुटी रही। काफी संख्या में उनके समर्थक फूल-मालाओं के साथ उनके आवास पर पहुंचे और उनका स्वागत किया। सोमेंद्र तोमर ने कहा कि यह सब क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से हुआ है। पार्टी ने उनके ऊपर विश्वास किया, यह तभी संभव हो पाया है।
Updated on:
26 Sept 2019 04:03 pm
Published on:
26 Sept 2019 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
