
मेरठ. मेरठ (Meerut) के सर्राफा बाजार में सोने भावों (Gold Rate) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 22 सितंबर 2019 यानी रविवार को 24 कैरेट साेने के दाम 39358 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। वहीं 99.99 टंच चांदी के भाव (Silver Rate) 5030 प्रति सौ ग्राम दर्ज किए गए। सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों की मानें तो यह गिरावट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा के कारण हो रही है।
वहीं श्राद्ध में खरीदार नहीं आने के कारण भी गिरावट हो रही है। सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि श्राद्ध में हर वर्ष की तरह इस बार भी दुकानदार खाली बैठे हैं। बाजारों में ग्राहक नजर नहीं आ रहे हैं। श्राद्ध के बाद एक बार फिर से नवरात्र में रौनक लौटेगी।
बता दें कि 17 सितंबर 2019 को मेरठ के सर्राफा बाजार में 24 Carat Gold के भाव 39572 रुपये प्रति ग्राम थे। पिछले पांच दिन में सोने की दरों में 214 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चांदी की बात करें तो 18 सितंबर को 99.99 टंच चांदी के भाव 5050 प्रति सौ ग्राम थे, जिसमें बीस रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
24 कैरेट सोने के रेट
दिनांक- 24 कैरेट गोल्ड
22 Sep- 39358
21 Sep- 39358
20 Sep- 39144
19 Sep- 39090
18 Sep- 39465
17 Sep- 39572
(रुपये में प्रति 10 ग्राम)
चांदी के रेट
दिनांक- 99.99 टंच चांदी
22 Sep- 5030
21 Sep- 5030
20 Sep- 5010
19 Sep- 5050
18 Sep- 5050
(रुपये में प्रति 100 ग्राम)
Updated on:
22 Sept 2019 05:44 pm
Published on:
22 Sept 2019 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
