
CG News: अब रायपुर पुलिसकर्मी होंगे और दमदार, 90 दिन में पुलिसकर्मियों को मिलेंगी नई 9 mm पिस्टलें...(photo-patrika)
Gun dance viral video in Meerut: मेरठ के खरखोदा थाना क्षेत्र के अतराड़ा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक हाथों में तमंचा लहराते हुए फिल्मी गानों पर डांस करता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रहे युवक अतराड़ा गांव का निवासी मोनीस नवाब बताया जा रहा है। युवक के इस कृत्य से न सिर्फ क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया बल्कि युवाओं के बीच गलत संदेश फैलने की भी आशंका जताई जा रही है।
खरखोदा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो की सत्यता जांचने के आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि हथियार असली पाया गया तो आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय निवासी इस तरह के वीडियो को समाज में नकारात्मक संदेश फैलाने वाला बता रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे वीडियो युवाओं में गलत आदतें और हिंसक प्रवृत्ति को बढ़ावा दे सकते हैं।
पुलिस प्रशासन ने सभी युवाओं से अपील की है कि वे हथियारबाजी या उन्माद फैलाने वाले वीडियो न बनाएं और सोशल मीडिया पर अपलोड न करें। प्रशासन ने साफ कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
05 Oct 2025 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
