2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुष्कर्म के आरोपी डाक्टर के पक्ष में आया मेरठ IMA, ADG से मिलकर रखी ये बड़ी मांग

12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में एक नया मोड आ गया है। अब दुष्कर्म के आरोपी डाक्टर के पक्ष में मेरठ आईएमए के पदाधिकारी आ गए हैं। आज मेरट आईएमए के पदाधिकारी आरोपी डाक्टर का पक्ष रखने के लिए एडीजी मेरठ राजीव सभरवाल से मिले। आईएमए के पदाधिकारियों ने कहा कि डाक्टर निर्दोष है। उस पर लगाए आरोप गलत हैं। आईएमए पदाधिकारियों की बात सुनने के बाद एडीजी ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीएमओ मेरठ को एक कमेटी गठित करने को कहा है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 16, 2022

दुष्कर्म के आरोपी डाक्टर के पक्ष में आया मेरठ आईएमए, एडीजी से मिलकर रखी ये बड़ी मांग

दुष्कर्म के आरोपी डाक्टर के पक्ष में आया मेरठ आईएमए, एडीजी से मिलकर रखी ये बड़ी मांग

12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में नामजद बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 गगन पर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार में आक्रोश है। पीडित बच्ची की मां और नानी आज गंगानगर थाने पहुंचीं और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है। पीडित बच्ची की मां का आरोप है कि डॉक्टर पक्ष से उनको लगातार धमकी मिल रही है। वहीं उन पर समझौता करने के लिए दबाव भी डाला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाए कि डाक्टर पक्ष कह रहा है कि अगर समझौता नहीं किया तो वह बच्ची की वीडियो वायरल कर देंगे।


बता दें गंगानगर थाने में 12 सला की बच्ची के चेकअप के नाम पर डाक्टर पर दुष्कर्म का आरोप है। आरोपी डाक्टर गगन अग्रवाल के खिलाफ थाने में दुष्कर्म, पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। बच्ची अपना इलाज कराने के लिए डॉक्टर के क्लीनिक पर आई थी। आरोप है कि इसी दौरान डॉक्टर ने उसके साथ हरकत की है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण के साथ कोर्ट में 164 के बयान पुलिस ने दर्ज करा दिए हैं। पुलिस अभी तक नामजद डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पीडित बच्ची की मां का आरोप है कि लगातार समझौते का दबाव आ रहा है। परिवार दहशत में है। पुलिस भी बार.बार उन्हें बयान के लिए थाने बुलाती है।


यह भी पढ़ें : rape in Meerut : मेरठ में बाल रोग डॉक्टर ने 12 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

सीओ सदर देहात पूनम सिरोही ने पीड़ित परिवार को डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा जताया है। आईएमए के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मेरठ एडीजी राजीव सभरवाल से मिला और डॉक्टर गगन पर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि डॉक्टर कहीं भागे नहीं। आरोपी डाक्टर जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। आईएमए पदाधिकारियों ने कहा कि क्लीनिक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज है। आईएमए के पदाधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर गगन अग्रवाल इस तरह की हरकत नहीं कर सकते। बच्ची से जांच करने के दौरान कोई महिला होनी चाहिए थी। जो नहीं है, ये गलती है। बाकी कोई लापरवाही या हरकत नहीं लगती है। डॉक्टरों का पैनल भी इसकी जांच कर रहा है। आईएमए पदाधिकारियों की पूरी बात सुनकर एडीजी ने सीएमओ की देखरेख में पैनल का गठन कराने के लिए कहा। इस मौके पर पीडियाट्रिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ0 राजीव प्रकाश, सचिव डॉ0 शरद जैन, आईएमए की पूर्व सचिव डॉ, मनीषा त्यागी, डॉ0 नीरज कांबोज, डॉण् तनुराज सिरोही मौजूद थे।