14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: मेरठ में जमातियों पर शरारती तत्वों के हमले के बाद हंगामा, तीन घायल, फोर्स तैनात

Highlights सरधना से मेरठ लौट रहे जमातियों पर किया हमला हमले में तीन जमातियों को आयी चोटें, जाम लगाया देर रात तक सरधना थाने में होती रही जद्दोजहद  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ में फिर से माहौल बिगाडऩे की कोशिश की गई है। सोमवार की शाम सरधना से मेरठ लौट रहे जमातियों पर शरारती तत्वों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन जमातियों को चोटें आयी हैं। सूचना पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई और स्थिति संभाल ली, वरना बड़ी घटना हो सकती थी। हालांकि हमले के विरोध में जमातियों ने काफी देर तक यहां हंगामा किए रखा। देर रात तक सरधना थाने में इस मामले को लेकर जद्दोजहद चलती रही।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 7 दिनों में गर्मी दिखाएगी अपना असर, 30 डिग्री के पार पहुंचेगा तापमान

लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अंजुम पैलेस के पास गली नंबर तीन से एक जमात तीन दिन के लिए सरधना क्षेत्र के ईकड़ी गांव गई थी। सोमवार को सभी लोग ईकड़ी से पाथौली गांव गए थे। शाम को मगरिब की नमाज के बाद भैंसा बुग्गी में बैठकर वापस ईकड़ी गांव लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में खेतों से निकले करीब दो दर्जन से ज्यादा शरारती तत्वों ने जमातियों पर हमला बोल दिया। सूचना पर ईकड़ी के ग्रामीण एकत्र हो गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक लेखपाल से मारपीट करते हुए उसकी बाइक तोड़ दी। सीओ सरधना पंकज सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल जमाती मोहम्मद सोनू, कासिम व हाजी चांद खान को सरधना सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इससे पहले माहौल गर्माता देख पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। सीओ व एसओ रात तक लोगों को समझाते रहे। गणमान्य लोग भी माहौल को संभालने में जुटे रहे।

यह भी पढ़ेंः डीजीपी के आदेश पर इस जनपद में चला बड़ा अभियान, चेकिंग में मिला हैरत कर देने वाला सामा

सीओ कोतवाली पंकज सिंह का कहना है कि जमातियों से मारपीट हुई है। जमातियों ने वहां से गुजर रहे एक लेखपाल से मारपीट कर उसकी बाइक तोड़ दी। जबकि जमातियों से मारपीट के मामले में लेखपाल को कोई लेनादेना नहीं था। लेखपाल को भी थाने में बुलाया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। देर रात तक किसी भी पक्ष ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी।