31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yakub Qureshi News : मायावती के करीबी फरार पूर्वमंत्री याकूब कुरैशी और उसके बेटों के बैंक खाते सीज

Yakub Qureshi News बसपा सरकार में मंत्री रहे जिस याकूब कुरैशी की कभी मेरठ से लखनऊ और दिल्ली तक तूती बोलती थी। आज उस याकूब कुरैशी के सितारे गर्दिश में है। मीट माफिया और भगोड़े याकूब कुरैशी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है लेकिन उसका कहीं पता नहीं है। पुलिस ने अब याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटों के बैंक खाते सीज करा दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 28, 2022

Yakub Qureshi News : मायावती के करीबी फरार पूर्वमंत्री याकूब कुरैशी और उसके बेटों के बैंक खाते सीज

Yakub Qureshi News : मायावती के करीबी फरार पूर्वमंत्री याकूब कुरैशी और उसके बेटों के बैंक खाते सीज

Yakub Qureshi News बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी परिवार सहित फरार है। पुलिस को याकूब की लोकेशन की हवा भी नहीं लग पा रही है। इतना ही नहीं याकूब ने अभी तक पुलिस के किसी नोटिस का जवाब भी नहीं दिया है। जिस पर पुलिस ने फैक्ट्री और दोनों बेटों के छह बैंक अकाउंट को सीज करा दिया। इसी के साथ याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी व बेटों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोतवाली स्थित घर पर दबिश दी। लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला।


एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में बिना अनुमति के मांस की पैकेजिंग करने के आरोप में गत 22 अप्रैल को फैक्ट्री पर नोटिस चस्पा किया गया था। इस नोटिस में मीट फैक्ट्री में आने वाले पशुओं से संबंधित प्रमाण पत्र और सैनिटाइजेशन के अलावा कई बिंदुओं पर जवाब मांगा गया था। पूर्वमंत्री की ओर से इस बारे में अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद पुलिस ने याकूब की कंपनी अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लि.के दो खाते, याकूब के बेटे इमरान के तीन खाते व दूसरे बेटे फिरोज का एक खाता सीज करा दिया। इन सभी खातों में 68 लाख रुपये की रकम बताई जा रही है।

यह भी पढ़े : Facebook Friendship Cheat : दारोगा ने फेसबुक के जरिए की जानपहचान, गर्भवती होने पर मंदिर में शादी कर हास्टल में छोड़ा

वहीं, रविवार को किठौर पुलिस ने फिर से याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी और दोनों बेटों को पकडऩे के लिए सराय बहलीम स्थित उनके घर पर दबिश दी। हालांकि पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके बाद पुलिस की टीम कुछ रिश्तेदारों और जानकारों के यहां भी गई थी, वह भी वे नहीं मिले। किठौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सभी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।