
police
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) नाैकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक फर्जी सीबीआई अधिकारी काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसपी कैंट ने आराेपी काे गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस पिछले कई दिनाें से इस नकली सीबीआई अधिकारी की तलाश कर रही थी।
नकली सीबीआई अधिकारी का नाम निक्की ढिल्लन निवासी ग्राम छिलोरा थाना भावनपुर जिला मेरठ बताया जा रहा है। इसका एक साथी रवि निवासी यूरोपियन स्टेट कालोनी थाना कंकरखेड़ा फरार है। बताया जाता है कि यह नकली सीबीआई अधिकारी बेरोजगारों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी से उनसे लाखों रुपये लेता था। थानाध्यक्ष सदर दिनेश चंद्र ने बताया कि उक्त नकली सीबीआई अधिकारी के बारे में सूचना मिली कि वह नैन्सी चैराहे पर खड़ा है।
इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर उसको गिरफ्तार कर लिया। नकली सीबीआई अधिकारी के पास से फर्जी सीबीआई का परिचय पत्र, कई आधार कार्ड और बेरोजगारों की मार्कशीट बरामद हुई है। पूछताछ में इसने बताया कि वह गांव महानगर में कई बेरोजगारों को नौकरी लगवाने के नाम पर ठग चुका है। पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि वह करीब एक कराेड़ रुपये ठगी लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर कर चुका है।
थानाध्यक्ष ने नकली सीबीआई अधिकारी के साथी की तलाश में भी छापेमारी की लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका उसकी तलाश में पुलिस की टीमें बनाकर दबिश दे रही है।
Updated on:
17 Jan 2021 09:11 am
Published on:
17 Jan 2021 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
