28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाडी वार्न कैमरे से लैस होंगे मेरठ ट्रैफिक पुलिसकर्मी,हर घटना होगी रिकार्ड

मेरठ ट्रैफिक पुलिस अब बाडी वार्न कैमरे से लैस होगी। हर चौराहों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर कैमरों से लैस ट्रैफिक पुलिसकर्मी डयूटी करते नजर आएंगे। इसके लिए शासन से मेरठ पुलिस को 300 बाडीवार्न कैमरे मिले हैं। इन कैमरों के लगने से ना तो ट्रैफिक विभाग के कर्मचारी डयूटी में लापरवाही कर सकेंगे और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के बाद कोई ना ही कोई रिश्वत दे सकेंगा।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jun 06, 2022

बाडी वार्न कैमरे से लैस होंगे मेरठ ट्रैफिक पुलिसकर्मी,हर घटना होगी रिकार्ड

बाडी वार्न कैमरे से लैस होंगे मेरठ ट्रैफिक पुलिसकर्मी,हर घटना होगी रिकार्ड

मेरठ ट्रैफिक पुलिसकर्मी अब बाडी वार्न कैमरे से लैस होंगे। अब पुलिसकर्मियों और चौराहों की प्रत्येक गतिविधियां कैमरे में रिकार्ड होगी। हर चौराहों पर यातायात पुलिस कर्मी हाईटैक तकनीक से लैस होंगे। अब चौराहों पर यातायात नियमों को तोड़ने वालों की खैर नहीं। यातायात नियम तोड़ने वाले और पुलिसकर्मियों दोनों पर बॉडी वार्न कैमरे से नजर रखी जाएगी। उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से मेरठ पुलिस को 300 बॉडी वार्न कैमरे मिले हैं। ये कैमरे चौराहे पर डयूटी करने वाले पुलिसकर्मी अपनी वर्दी पर लगाएगा। इसमें चौराहे पर घटित होने वाली हर गतिविधियों की ऑडियो, वीडियो रिकार्ड हो जाएगी।

पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने वाले लोगों को पकड़कर उन पर कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी। वाहन चेकिंग से लेकर चालान करने सहित हर गतिविधि अब आसानी से कैद होगी। इन कैमरों की मदद से चौराहे का पूरा हाल कंट्रोल रूम को मिलता रहेगा। अगर कहीं जाम लगा है और वहां यातायात पुलिस गायब है तो तुरंत कंट्रोल रूम को कैमरे से जानकारी मिल जाएगी। ट्रैफिक पुलिस के जवान ड्यूटी छोड़कर आपस में बात करते रहते हैं। जाम लगने के दौरान भी जवान चौराहे पर नहीं होते हैं। ऐसे में वाहन चालक मनमानी करते हैं। कैमरा पूरे समय जवान की हर हरकत पर नजर रखेगा।

यह भी पढ़े : Gold Investment Options : सोने में निवेश के ये बेहतर विकल्प, इन रूपों में खरीदेंगे सोना तो मिलेगा कई गुना लाभ

आमतौर पर सड़कों पर वाहन चालक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से उलझते हुए दिख जाते हैं। महिला पुलिसकर्मियों से अभद्रता की जाती है। अब बॉडी वार्न कैमरे मिलने से यातायात पुलिसकर्मियों को इससे काफी मदद मिलेगी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी से अभद्रता की घटना तो इसमें कैद होगी ही। साथ ही अगर ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी अभद्रता करते हैं तेा वो घटना भी कैमरे में कैद होगी।