25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की हत्या के कुछ घंटे बाद ही पत्नी के मोबाइल से खुल गया राज, पुलिस को प्रेमी की तलाश

Highlights शोभापुर के युवक की हत्या से क्षेत्र में मचा हड़कंप पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार प्रेमी की तलाश में पुलिस दे रही ताबड़तोड़ दबिशें  

2 min read
Google source verification
meerut

मौत

मेरठ। टीपी नगर क्षेत्र में पूठा रोड पर ओल्ड नीलकंठ एन्क्लेव के सामने शनिवार रात बाइक सवार बदमाशों ने गोली बरसाकर युवक की हत्या कर दी। दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पहले रंजिशन हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी और प्रेमी पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते करते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा हत्या के चंद घंटे बाद कर दिया। खुलासे में मृतक की पत्नी के मोबाइल ने विशेष भूमिका निभाई। पुलिस मृतक की पत्नी के प्रेमी को तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: पत्नी के मोटी होने पर होता था विवाद, पति ने उठाया ऐसा कदम कि मच गया कोहराम

थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के शोभापुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक प्रदीप कुमार की एनएच 58 बाईपास पर वेदव्यासपुरी स्थित नीलकंठ कालोनी के सामने शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों ने एक गोली प्रदीप के सिर में और दो गोली उसके सीने में मारी। युवक प्रदीप ने कुछ माह पूर्व ही शोभापुर गांव निवासी युवती से प्रेम विवाह किया था और वह अपनी पत्नी के साथ नीलकंठ कालोनी में रह रहा था।

यह भी पढ़ेंः अयोध्या फैसले से पहले वेस्ट यूपी में अलर्ट, पुलिस की शरारती तत्वों और संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी

शनिवार की रात करीब 9 बजे वह बाइक से जब कालोनी में जा रहा था तभी हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के पिता सूरज ने मृतक की पत्नी मनप्रीत और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। देर रात पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और उसके प्रेमी की तलाश जारी है। एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी मनप्रीत और उसके प्रेमी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: Weather Alert: वायु प्रदूषण से अगले 24 घंटे में मिलेगी राहत और फिर होगी बारिश

बीती 28 जनवरी को टीपी नगर क्षेत्र में एक प्रेमी युगल के आत्महत्या के कुछ दिन बाद ही प्रदीप ने शोभापुर निवासी मनप्रीत से लव मैरिज की थी। कुछ दिन तब दोनों घर से फरार रहे थे। गांव का माहौल ठीक नहीं देख प्रदीप और मनप्रीत फिलहाल नीलकंठ कालोनी में रह रहे थे। आरोप है कि मनप्रीत का एक अन्य युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मेरठ के शोभापुर में युवक की हत्या की खबर जैसे ही पुलिस अधिकारियों को लगी उनको पसीना आ गया। शोभापुर में दलित और गुर्जरों के बीच रंजिश चल रही है। जिसके चलते कई हत्याएं हो चुकी हैं। शोभापुर के युवक की हत्या के बाद पुलिस पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची।