
atm
मेरठ ( latest meerut news) रक्षाबंधन पर्व पर भाईयों की जेब के साथ-साथ एटीएम भी खाली हो गए। एटीएम से पैसे नहीं निकलने पर लाेगाें काे दिन-भर इधर-उधर चक्कर लगाते हुए देखा गया।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में करंट की चपेट में आकर तीन की मौत
शनिवार को बकरीद के बाद रविवार को अवकाश रहा। सोमवार को रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) पर्व था। जब लाेग एटीएम ( ATM) से पेसे निकालने गए ताे वहां उन्हे सॉरी ही सुनने काे मिला। अधिकांश एटीएम में सुबह के समय ही रकम खत्म हाे गई। इसके पीछे शनिवार से साेमवार तक त्याैहारी छुट्टी काे वजह माना जा रहा है। हालात यह हाे गए कि दाेपहर तक कुछ एटीएम पर कैशलेस का नोटिस लग गया ताे कुछ के शटर ही डाउन हाे गए।
अधिकांश लोगों ने एक-दूसरे से उधार लेकर अपना काम चलाया। लोगों को उम्मीद थी कि बैंक प्रबंधन रक्षाबंधन पर एटीएम को कैशलैस नहीं होने देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रक्षाबंधन के चलते सुबह से ही अधिकांश लोग घरों से निकलकर बहनों के यहां जाने की तैयारी के बीच कैश निकालने एटीएम पहुंचे। महानगर के अधिकांश एटीएम में कैश न होने की वजह से वह निराश होकर कैश निकालने के लिए इधर-उधर ऐसे एटीएम तलाशते रहे। मेरठ में कचहरी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक और पीएनबी समेत अन्य कई बैंक शाखाओं के एटीएम या तो खराबी के चलते बंद मिले या फिर उनमें कैश नहीं मिला।
एटीएम से कैश निकालने वालों को इन बैंक शाखाओं के अन्य स्थानों पर लगे एटीएम की ओर रुख करना पड़ा। जिसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। शास्त्रीनगर निवासी सुनील बताते हैं कि रक्षाबंधन पर उन्हें बहन के यहां जाने से पहले कुछ कैश निकालना था। जिसके लिए वह रंगोली रोड स्थित एटीएम पहुंचे यहां एटीएम से कैश नहीं निकल पाया। इसके अलावा आसपास के कई बैंक एटीएम में भी कैश नहीं मिला।
Updated on:
04 Aug 2020 05:39 pm
Published on:
04 Aug 2020 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
