22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षा बंधन पर कैशलेस हो गए एटीएम, लाेग लगाते रहे चक्कर

नकद निकासी के लिए लोग काटते रहे चक्कर पिछले दो दिन से एटीएम से नकदी गायब

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Aug 04, 2020

0401.jpg

atm

मेरठ ( latest meerut news) रक्षाबंधन पर्व पर भाईयों की जेब के साथ-साथ एटीएम भी खाली हो गए। एटीएम से पैसे नहीं निकलने पर लाेगाें काे दिन-भर इधर-उधर चक्कर लगाते हुए देखा गया।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में करंट की चपेट में आकर तीन की मौत

शनिवार को बकरीद के बाद रविवार को अवकाश रहा। सोमवार को रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) पर्व था। जब लाेग एटीएम ( ATM) से पेसे निकालने गए ताे वहां उन्हे सॉरी ही सुनने काे मिला। अधिकांश एटीएम में सुबह के समय ही रकम खत्म हाे गई। इसके पीछे शनिवार से साेमवार तक त्याैहारी छुट्टी काे वजह माना जा रहा है। हालात यह हाे गए कि दाेपहर तक कुछ एटीएम पर कैशलेस का नोटिस लग गया ताे कुछ के शटर ही डाउन हाे गए।

यह भी पढ़ें: UP के इस जिले में राम मंदिर के लिए किया जा रहा महायज्ञ, दीपावली की तरह हो रही तैयारियां

अधिकांश लोगों ने एक-दूसरे से उधार लेकर अपना काम चलाया। लोगों को उम्मीद थी कि बैंक प्रबंधन रक्षाबंधन पर एटीएम को कैशलैस नहीं होने देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रक्षाबंधन के चलते सुबह से ही अधिकांश लोग घरों से निकलकर बहनों के यहां जाने की तैयारी के बीच कैश निकालने एटीएम पहुंचे। महानगर के अधिकांश एटीएम में कैश न होने की वजह से वह निराश होकर कैश निकालने के लिए इधर-उधर ऐसे एटीएम तलाशते रहे। मेरठ में कचहरी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक और पीएनबी समेत अन्य कई बैंक शाखाओं के एटीएम या तो खराबी के चलते बंद मिले या फिर उनमें कैश नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: यूपी में एनकाउंटर का डर: थाने पहुंचे गाैकशी के आराेपी ने किया आत्मसमर्पण

एटीएम से कैश निकालने वालों को इन बैंक शाखाओं के अन्य स्थानों पर लगे एटीएम की ओर रुख करना पड़ा। जिसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। शास्त्रीनगर निवासी सुनील बताते हैं कि रक्षाबंधन पर उन्हें बहन के यहां जाने से पहले कुछ कैश निकालना था। जिसके लिए वह रंगोली रोड स्थित एटीएम पहुंचे यहां एटीएम से कैश नहीं निकल पाया। इसके अलावा आसपास के कई बैंक एटीएम में भी कैश नहीं मिला।