
मेरठ. खाकी की लापरवाही का एक और उदाहरण मेरठ के मेडिकल कॉलेज में देखने को मिला। जब यहां पर भर्ती मुरादाबाद जेल का एक बंदी इलाज करवाने के बाद फरार हो गया। यह हालत तो तब है जब बंदी की सुरक्षा में एक दरोगा और तीन सिपाही तैनात थे। इसके बाद भी बंदी बड़े इत्मीनान के साथ फरार हो गया। बंदी फरार होने की जानकारी होने पर मेरठ से लेकर मुरादाबाद तक हड़कंप मच गया। बंदी की तलाश में तीन जिलों की लगी हुई है। बंदी अमरोहा का रहने वाला है। इसलिए वहां की पुलिस भी बंदी को तलाश रही है।
दरअसल, अमरोहा निवासी गैंगस्टर के मुलजिम अरशद को मुरादाबाद जेल से 12 जनवरी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने बंदी का ऑपरेशन किया। शाम काे जब बंदी को डिस्चार्ज किया जाना था तो उसे कुछ देर पहले ही बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने चारों पुलिसकर्मियों से पूछताछ की है।
पुलिस के अनुसार, अरशद पुत्र मोहम्मद छोटे कुरैशी निवासी मोहल्ला घेर पछैया थाना कोतवाली जिला अमरोहा को अमरोहा पुलिस ने गिरफ्तार कर गैंगस्टर के मामले में 24 अक्टूबर 2020 को मुरादाबाद की अस्थाई जेल भेजा था। इस बंदी को 28 दिसंबर 2020 को जिला जेल मुरादाबाद भेजा गया।
12 जनवरी की शाम 4 बजे मुरादाबाद जेल से बंदी को मेडिकल कॉलेज के आईएसयू सर्जरी के लिए पुरानी बिल्डिंग में भर्ती कराया गया था। जहां बंदी का ऑपरेशन के बाद स्टंट निकाला गया। बंदी डॉक्टर धीरज की देखरेख में भर्ती था। बंदी की सुरक्षा में अमरोहा पुलिस के एक दरोगा और तीन सिपाही निगरानी में लगे हुए थे।
बंदी को शाम मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही यह बंदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। बंदी के फरार होने की सूचना पर एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। शहर में बंदी की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन बंदी का कोई सुराग नहीं लगा। वहीं मुरादाबाद और अमरोहा में भी पुलिस बंदी की तलाश कर रही है।
एसपी सिटी का कहना है कि अमरोहा पुलिस के पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में मेडिकल थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं मेडिकल कॉलेज के डॉ. धीरज राज का कहना है कि बंदी को दोपहर 2 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया था। बंदी मेडिकल कॉलेज से फरार नहीं हुआ है।
Published on:
16 Jan 2021 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
