11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद का सीएम को पत्र हालात खराब प्रतिदिन चाहिए 35 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

अभी आपूर्ति हो रही मात्र 10 मीट्रिक टन, सांसद ने सीएम से की फोन पर बात, सीएम ने सांसद को दिया आश्वासन

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Apr 27, 2021

mpl.jpeg

letter

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ. हापुड़ से सांसद mp राजेंद्र अग्रवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ UP CM Yogi Adityanath को पत्र लिखकर मेरठ के लिए 35 मीट्रिक टन ऑक्सीजन oxygen की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में सीएम योगी को अवगत कराया कि मेरठ में इन दिनों 10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हो पा रही है। अभी 25 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की कमी lack of oxygen प्रतिदिन बनी हुई है। मेरठ को जल्द से जल्द 35 मीट्रिक टन आक्सीजन की आपूर्ति कराई जाए। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इस संबंध में सीएम योगी आदित्यानाथ से फोन पर भी बात की। सीएम ने राजेंद्र अग्रवाल को आक्सीजन आपूर्ति पूरी करने का भरोसा जताया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सोमवार को 4566 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले , 21 की मौत

बता दें कि इस समय कोरोना संकट के बीच पूरे देश में आक्सीजन को लेकर अफरा-तफरा मची है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जिले को प्रतिदिन 35 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की तुरंत जरूरत है लेकिन आपूर्ति 10 मीट्रिक टन ही हो पा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिससे ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है। इसमें वृद्धि की संभावना और भी है। मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन की त्वरित जरूरत पड़ रही है। इसे लेकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा और प्रतिदिन 35 मीट्रिक टन आक्सीजन मेरठ को उपलब्ध कराई जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें: यूपी के मेरठ में जुआरी ने दांव पर लगा दी पत्नी, हारने पर दोस्तों ने किया रेप का प्रयास

पत्र में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा है कि मेरठ के सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल ऑक्सीजन की अपर्याप्त आपूर्ति के संकट से जूझ रहे हैं। पश्चिमी उप्र की चिकित्सा सुविधाओं को मेरठ केंद्र है। आसपास के जिलों से कोरोना संक्रमित और अन्य रोगी भी मेरठ के अस्पतालों में आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण से पीड़ितोें की जान बचाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा कठिन परिश्रम कर रहा है लेकिन ऑक्सीजन की मांग पूरी न होने से उन्हें भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े: एक रुपया खर्च नहीं होगा, बढ़ जाएगी आपके पंखे की रफ्तार और घट जाएगा बिजली बिल
यह भी पढ़े: अगर आपको भी आजकल कुछ भी छूने से लग रहा है करंट ताे जान लीजिए इसकी वजह

यह भी पढ़े: पंचायत चुनाव में सवा करोड़ वाली मर्सिडीज से पर्चा दाखिल करने पहुंचा गांव का प्रत्याशी