
letter
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. हापुड़ से सांसद mp राजेंद्र अग्रवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ UP CM Yogi Adityanath को पत्र लिखकर मेरठ के लिए 35 मीट्रिक टन ऑक्सीजन oxygen की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में सीएम योगी को अवगत कराया कि मेरठ में इन दिनों 10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हो पा रही है। अभी 25 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की कमी lack of oxygen प्रतिदिन बनी हुई है। मेरठ को जल्द से जल्द 35 मीट्रिक टन आक्सीजन की आपूर्ति कराई जाए। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इस संबंध में सीएम योगी आदित्यानाथ से फोन पर भी बात की। सीएम ने राजेंद्र अग्रवाल को आक्सीजन आपूर्ति पूरी करने का भरोसा जताया है।
बता दें कि इस समय कोरोना संकट के बीच पूरे देश में आक्सीजन को लेकर अफरा-तफरा मची है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जिले को प्रतिदिन 35 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की तुरंत जरूरत है लेकिन आपूर्ति 10 मीट्रिक टन ही हो पा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिससे ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है। इसमें वृद्धि की संभावना और भी है। मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन की त्वरित जरूरत पड़ रही है। इसे लेकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा और प्रतिदिन 35 मीट्रिक टन आक्सीजन मेरठ को उपलब्ध कराई जाने की बात कही।
पत्र में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा है कि मेरठ के सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल ऑक्सीजन की अपर्याप्त आपूर्ति के संकट से जूझ रहे हैं। पश्चिमी उप्र की चिकित्सा सुविधाओं को मेरठ केंद्र है। आसपास के जिलों से कोरोना संक्रमित और अन्य रोगी भी मेरठ के अस्पतालों में आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण से पीड़ितोें की जान बचाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा कठिन परिश्रम कर रहा है लेकिन ऑक्सीजन की मांग पूरी न होने से उन्हें भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
Updated on:
27 Apr 2021 12:23 pm
Published on:
27 Apr 2021 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
