24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस ने अपनाई ये तरकीब!

राठी ने अपने ब्यान में कहा है कि उसने ही मुन्ना बजरंगी को मारा, लेकिन उसका यह भी कहना है कि हत्या में प्रयोग की गई पिस्टल मुन्ना बजरंगी की है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Aug 02, 2018

munna

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद इन्हें मिल सकती है गैंग की कमान!

बागपत। माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद गटर से निकाली गई हत्या में प्रयोग की गई पिस्टल फॉरेंसिक जांच के लिए आगरा भेज दी गई। जिसके बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि लेकिन क्या यह पिस्टल हत्या का राज खोल पाएगी। क्या पिस्टल बता पाएगी की ये किसकी है और किसने बजरंगी पर गोली चलाई थी।

यह भी पढ़ें : मुन्ना बजरंगी हत्याकांड मामले में पुलिस को मिले अहम फोटो, पूर्वांचल से पश्चिप यूपी तक जुड़ रहे तार

वहीं हर तरफ शोर है कि सुनील राठी ने गोली मारकर मुन्ना बजरंगी की हत्या की थी। ऐसा इसलिए है कि राठी ने अपने ब्यान में कहा है कि उसने ही मुन्ना बजरंगी को मारा, लेकिन उसका यह भी कहना है कि हत्या में प्रयोग की गई पिस्टल मुन्ना बजरंगी की है। जबकि जेल के गटर से एक पिस्टल और दो दर्जन कारतूत जिंदा मिले थे और घटना स्थल पर 10 खोके भी बरामद हुए थे। वहीं कैदियों का कहना है कि उन्होंने नहीं देखा कि किसने गोली चलाई।

यह भी पढ़ें : सात समंदर पार तक फैला है सुनील राठी का गिरोह, 17 साल में इतनी जेलों में रह चुका बंद!

800 कैदीयों की क्षमता वाली बागपत जेल में किसी ने यह नहीं देखा कि गोली किसने चलाई। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस अब पिस्टल से राज खुलवाने की तैयारी में है। जानकारों की मानें तो गटर में फैंके जाने के बाद पिस्टल की फॉरेंसिक जांच में कुछ मिल पाना आसान नहीं है।

यह भी देखें : 4 दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी

जानकारी के मुताबिक 24 घंटे तक पिस्टल गटर में रही थी। जिसके बाद यह भी कहा जा रहा है कि उससे कुछ अधिक पता नहीं लग सकेगा। हालांकि इस मामले की जांच को पूरी तरह से गोपनीय रखा जा रहा है। वहीं इस पर अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।