9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जांच में इन पांच अधिकारियों के नाम आए सामने

जांच में पांच को दोषी पाया गया है, वहीं यह भी खुलासा हुआ है कि सुनील राठी को बागपत जेल में वीआईपी सुविधाए दी गईं थी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Aug 07, 2018

munna bajrangi

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जांच में इन पांच अधिकारियों के नाम आए सामने

बागपत। बागपत जेल में कुख्यात माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद जांच की रिपोर्ट आने लगी है। जांच में पांच को दोषी पाया गया है, वहीं यह भी खुलासा हुआ है कि सुनील राठी को बागपत जेल में वीआईपी सुविधाए दी गईं थी। जिसके कारण राठी ने इस हत्याकांड को अंजाम देकर जेल प्रशासन की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये थे। साथ ही मामले में तीन जेलकर्मियों की बर्खास्तगी भी तय मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें : मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के बाद कैदियों का इलाज करने वाले डॉक्टर को सता रहा मौत का खौफ!

जांच रिपोर्ट में जेलर समेत 5 दोषी जेलकर्मयों पर कड़ी विभागीय कार्रवाई तय की गई है। जिसके बाद से बागपत जेल प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। कारागार मुख्यालय ने निलंबित पांच जेल कर्मियों को आरोप पत्र भेजकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें : सात समंदर पार तक फैला है सुनील राठी का गिरोह, 17 साल में इतनी जेलों में रह चुका बंद!

बता दें कि 9 जुलाई को पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का इल्जाम सुनील राठी पर लगा है। वहीं सुनील राठी ने भी अपना जुर्म कबुल कर लिया है। सुनील राठी को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है। वहीं शासन ने बागपत जिला कारागार के जेलर उदय प्रताप सिंह, जिप्टी जेलर शिवाजी यादव, हेड वार्डन अरजिंदर सिंह व वार्डर माधव कुमार को निलंबित कर दिया था। इस मामले की जांच डीआईजी आगरा को सौंपी गई है। जिनके द्वारा तैयार की गई जांच रिपोर्ट में निलंबित जेलकर्मियों के अलावा डिप्टी जेलर एसपरी सिंह भी दोषी पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : मुन्ना बजरंगी हत्याकांड मामले में पुलिस को मिले अहम फोटो, पूर्वांचल से पश्चिप यूपी तक जुड़ रहे तार

गौरतलब है कि इस हत्याकांड को लेकर पिछले 25 दिनों से जांच चल रही है। हालांकि जांच कर रहे अधिकरियों ने अभी तक कोई भी रिपोर्ट साझा नहीं की थी, लेकिन डीआईजी जेल आगरा ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में यह सामने आया है कि बागपत जेल में सुनील राठी को खुली छूट थी। उसके मिलने वाले बिना रोक टोक जेल में आते जाते थे। सुनील राठी के करीबी कैदी भी उसके साथ ही रहते थे। बाहर से आने वाले सामान की तलाशी भी नहीं होती थी और उसका जेल में पूरा खौफ था।

यह भी पढ़ें : हत्याकांड के समय मुन्ना बजरंगी के साथ मौजूद रहने वाला कैदी आया सामने, बताई पूरी कहानी

जेल के अंदर सुनील राठी को वीआईपी सुविधाएं मिल रही थी। जिसके कारण यह लापरवाई सामने आई और जेल के अंदर मुन्ना बजरंगी की मौत को अंजाम दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद एडीजी ने जेलर, डिप्टी जेलर, समेत पांच को आरोप पत्र भेजकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा गया है। जिसमें तीन जेल कर्मीयों की बर्खास्तगी भी तय मानी जा रही है।