
Gorakhnath Temple Attack Case गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अब्बासी मुर्तजा अहमद से एटीएस गहन पूछताछ कर रही है। आरोपी मुर्तजा का देवबंद कनेक्शन पूछताछ में सामने आया है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने देवबंद के अलावा मेरठ के किठौर क्षेत्र के कुछ गांवों और मुजफ्फरनगर मे अपनी जांच तेज कर दी है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
मुर्तजा को पहले ही ट्रेस कर चुकी थी एटीएस
गोरखपुर में नाथ संप्रदाय के मठ पीठ गोरखनाथ मंदिर पर हमले का आरोपी मुर्तजा पहले ही एटीएस की रडार पर आ चुका था। आईबी के एक अधिकारी की माने तो मुर्तजा अहमद की तलाश में एटीएस उसके घर तक भी पहुंची थी। लेकिन वह फरार हो गया था। आतंकी अब्बासी मुर्तजा अहमद ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के खाते में लाखों रुपये भेजे थे। इसकी जानकारी भी एटीएस को मिल गई है। इसी कड़ी में एटीएस आतंकी मुर्तजा की तलाश में सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंची थी। लेकिन मुर्तजा फरार हो गया था।
मुर्तजा को पता चला था कि उसकी गिरफ्तारी के लिए एटीएस ने जाल बिछा दिया है। इसके बाद वह घटना को अंजाम देने के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचा था। एटीएस हमले के आरोपी मुर्तजा से यह पूछताछ कर रही है कि पश्चिमी उप्र में वह कब गया था और किन लोगों से मिला था। एडीजी मेरठ राजीव सब्बरवाल का इस मामले में कहना है कि अभी पुलिस केा इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है। जांच एजेंसियां अपने स्तर से जांच कर रही हैं। अगर जरूरत पड़ी तो जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा।
Updated on:
07 Apr 2022 12:09 pm
Published on:
07 Apr 2022 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
