scriptरमजान को लेकर इमाम ने देशवासियों से की मस्जिद की बजाए घर में इबादत करने की अपील | muslim cleric appealed for worship in house on Ramadan and Navratri | Patrika News

रमजान को लेकर इमाम ने देशवासियों से की मस्जिद की बजाए घर में इबादत करने की अपील

locationमेरठPublished: Apr 14, 2021 10:06:32 am

Submitted by:

lokesh verma

मदरसा इमदादुल इस्लाम के मौलाना शाहीन जमाली ने कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कहा मुस्लिम मस्जिद की बजाय घर में पढ़े कुरान तो हिंंदू मंदिर की जगह घर में करें दुर्गा का पाठ

ramadan-mubarak.jpg
मेरठ. इस बार रमजान मुबारक (Ramadan Mubarak 2021) और नवरात्रि (chaitra navratri 2021) दोनों एक साथ शुरू हुए हैं। ये समय बहुत पाक और पवित्र है। हम उस देश में रहते हैं, जिसमें सभी धर्मों के लोग अपने त्योहार एक साथ मिलकर मनाते हैं। यह कहना है मदरसा इमदादुल इस्लाम के मौलाना शाहीन जमाली का। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) की काली छाया हम देशवासियों पर पड़ रही है। इस काली छाया से बचने के लिए हमको सरकार की और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

Ramadan Mubarak 2021: रमजान मुबारक का हुआ आगाज, ये है रमजान टाइम टेबल 2021

उन्होंने मेरठ समेेत सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि मुस्लिम घर में कुरान पढ़ें और हिंदू घर पर ही रहकर देवी दुर्गा का पाठ’ करें। तभी हम इस शैतानी बीमारी कोरोना वायरस से निजात पा सकते हैं। शाहीन जमाली ने कहा कि रमजान महीने के पहले 10 दिन अल्लाह ताला अपने बंदों पर रहमत बरसाते हैं। उन्होंने कहा कि इबादत के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करें। हमारे प्यारे हिंदू भाइयों का त्योहार शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर रमजान मुबारक भी शुरू हो गया है, जो बरकत का महीना है। ऐसी नजीर दुनिया के किसी मुल्क में नहीं मिलती। जहां दो मजहबों का त्योहार एक साथ आता है।
उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के दिलों में प्यार रखना ही सच्चा धर्म है। उन्होंने कहा कि ‘टूटते-फूटते रहने का चलन मांग लिया, हमने हालात से शीशे के बदन मांग लिया। जब गए लोग खालिके तकदीर के दरवाजे पर दौलत पर गिरे, हमने तो वतन मांग लिया’। ये मुल्क हिंदुस्तान विश्व में सबसे अलग है। उन्होंने कहा कि मस्जिद में नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करना और लोगों को बीमारी के प्रति आगाह करना और खुद भी इससे सावधान रहना यह भी किसी इबादत से कम नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो