7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के बागपत जिले में 13 मुसलमानों ने अपनाया हिन्दू धर्म, हैरान करने वाली है धर्म परिवर्तन की वजह

विधि विधान से मुसलमानों ने अपनाया हिन्दू धर्म

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Oct 02, 2018

Mulim Conversion

यूपी के इस जिले में 13 मुसलमानों ने अपनाया हिन्दू धर्म, हैरान करने वाली है धर्म परिवर्तन की वजह

बागपत. अभी तक अत्याचार और न्याय नहीं मिलने से दलितों के बौद्ध या इस्लाम धर्म अपनाने की खबरें आती रही हैं। लेकिन, उत्तर प्रदेश के बागपत से इस बार बिल्कुल ही उल्टी खबर आई है। दरअसल, यहां न्याय नहीं मिलने से आहत एक मुस्लिम परिवार ने हिन्दू धर्म अपना कर पूरे जिले में खलबली मचा दी है। इस सभी को हिंदू धर्म ग्रहण कराने से पहले बाकायदा इस मुस्लिम परिवार सभी सदस्यों पर गंगाजल छिड़कर शुद्ध कि गया। इसके बाद पंडियों ने लोगों की भारी भीड़ के बीच उन्हें हिन्दू धर्म की दीक्षा दी। इस मुस्लिम परिवार के धर्म परिवर्तन की चर्चा बागपत और आसपास के जिलों में जोरों पर है। बेटे की हत्या में दबंगों की भूमिका पर पुलिस की जांच से आहत इस परिवार के धर्म परिवर्तन ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब पीड़ितों के इस कदम से पुलिस बैक फुट पर नजर आ रही है।

यह भी पढ़ेंः एप्पल के मैनेजर की हत्या के आरोपी को जेल भजने से बौखलाए पुलिस वाले, DGP को दी खतरनाक चेतावनी


बेटे की हत्या से आहत होकर पूरे परिवार ने अपनाया हिन्दू धर्म

गौरतलब है कि बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गांव निवासी अख्तर अपने परिवार के साथ आठ-नौ माह पहले बागपत कोतवाल क्षेत्र के निवाड़ा गांव के खुब्बीपुरा मोहल्ले में रहने लगा था। इसी दौरान लगभग छह माह पहले अख्तर के बेटे गुलहसन की हत्या हो गई थी। उसका शव खूंटी पर लटका मिला था। अख्तर का आरोप था कि गांव के दबंगों ने उसके बेटे की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया, जबकि पुलिस ने विवेचना से ही माना करते हुए घटना को आत्महत्या का रंग दे दिया था। इसके बाद अख्तर बार-बार पुलिस प्रशासन से न्याय मांगता रहा, लेकिन इसके बावजूद पुलिस की ओर से उसे न्याय नहीं मिला, जिससे क्षुब्ध होकर उसने परिवार के साथ हिंदू घर्म परिवर्तन करने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें- एप्पल के मैनेजर को शूट करने वाले सिपाही की पत्नी के अकाउंट में पहुंची इतनी बड़ी राशि

हिन्दू युवा वाहिनी-भारत के प्रदेश अध्यक्ष शौकेंद्र खोखर ने करवाया धर्म परिवर्तन

इसी कड़ी में अपने फैसले को अमली जामा पहनाते हुए सोमवार को अख्तर समेत परिवार के कई लोगों ने तहसील में शपथ पत्र देकर मंगलवार को बदरखा गांव में हिंदू धर्म ग्रहण करने की बात कही थी। इसी के बाद मंगलवार को बदरखा गांव के मंदिर में हिन्दू युवा वाहिनी-भारत के प्रदेश अध्यक्ष शौकेंद्र खोखर के साथ अख्तर के परिवार के 13 लोग पहुंचे। यहां पर इन लोगों को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ पंडित राजीव कौशिक ने पहले गंगाजल छिड़ककर शुद्ध किया। इसके बाद मंत्रोउचारण के साथ हवन कर उन्हें हिंदू धर्म ग्रहण कराया। इस मौके पर गांव के काफी लोग मौजूद थे। हालांकि, धर्म परिवर्तन वाले स्थान पर एक भी पुलिस वाले नहीं दिखाई दिए। इस दौरान मनोज शर्मा, योगेंद्र तोमर, नरेंद्र पांडे, ओ पी ओझा, राजकुमार प्रधान, देवेंद्र, डॉक्टर तेजेंद्र खोखर, शेखर, सूरज, प्रभात पहलवान, सौरव कुमार सुमित वर्मा, शोभित त्यागी और डीपी गुर्जर आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मारने वाले सिपाही के लिए आई राहत भरी खबर

ये लोग रहे धर्म परिवर्तन में शामिल

धर्म परिवर्तन के बाद अख्तर अली ने धर्म सिंह, दिलशाद ने दिलेर सिंह, नौशाद ने नरेंद्र सिंह, इरशाद ने कवि, नफ़ीसा ने निशा, मनसु ने मंजू, रुकैया ने रूबी, अनस ने अमर सिंह, शाइस्ता ने सीमा, सना ने सोनिया, सारिका ने सारिका, जोया ने ज्योति और नाहिद ने विशाल नाम रख लिया है। मामले को लेकर एएसपी राजेश श्रीवास्तव का कहना है की जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।