20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lekhpal entrance exam : 120 मिनट की परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किग, एक क्लिक में जाने क्या होगा सिलेबस

Lekhpal entrance exam : यूपीएसएसएससी (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए आयोग ने परीक्षा पैटर्न और सिलेबस (Exam Pattern & Syllabus) जारी कर दिया है। इसकी पूरी जानकारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर डाली जा चुकी है। वहां से अभ्यार्थी इस पूरे सिलेबस को अपलोड कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Dec 10, 2021

Lekhpal entrance exam 120 मिनट के पेपर में होगी निगेटिव मार्किग, ये होगा लेखपाल भर्ती परीक्षा का सिलेबस

Lekhpal entrance exam 120 मिनट के पेपर में होगी निगेटिव मार्किग, ये होगा लेखपाल भर्ती परीक्षा का सिलेबस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . Lekhpal entrance exam : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(यूपीएसएसएससी) ने लेखपाल पद की मुख्य परीक्षा के लिए के लिए परीक्षा पैटर्न और उसका सिलेबस जारी कर दिया दिया है। अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी करने के लिए यूपीएसएसएससी अधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाकर परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न चेक कर सकते हैं।

ये होगा परीक्षा पैटर्न (This will be the exam pattern)
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों से कुल सौ प्रश्न पूछे जाएंगे और हल करने के लिए कुल समयावधि दो घंटा की होगी। परीक्षा पैटर्न में बताया गया कि एक पाली में होने वाली इस परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। इसमें गलत उत्तर पर प्रश्न के पूर्णांक का एक चौथाई यानी 25 प्रतिशत नेगेटिव मार्किंग भी होगी। इनमें सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम्य समाज एवं विकास के विषय होंगे। प्रत्येक के 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो एक-एक अंक के होंगे। इस तरह सौ प्रश्न कुल सौ अंकों के होंगे।

लेखपाल भर्ती का परीक्षा पाठ्यक्रम (Exam Syllabus of Lekhpal Recruitment)

सामान्य हिंदी (General Hindi) : समास, पर्याववाची, विलोम, तत्सम एवं तद्भव, संधियां, वाक्यांशों के लिए एक शब्द निर्माण, लोकोक्तियां एवं मुहावरे, वाक्य संशोधन, लिंग, वचन, कारक, काल, वर्तनी, त्रुटि से संबंधित, अनेकार्थी शब्द, अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न।

यह भी पढ़े : फ्री स्मार्ट फोन और टैबलेट मिलने का काउंट डाउन शुरू, जानिए कब खत्म होगा इंतजार

णित , अंकगणित एवं सांख्यिकी (Mathematics, Arithmetic and Statistics) : संख्या पद्धति, प्रतिशतता, लाभ-हानि, सांख्यिकी, आंकड़ों का वर्गीकरण, बारम्बारता, बारम्बारता बंटन, सारणीयन, संचयी बारम्बारता, आंकड़ों का निरूपण, दंड चार्ट, पाई चार्ट, आयत चित्र, बारम्बारता, केंद्रीय माप, समांतर माध्य, माध्यिका एवं बहुलक।
बीजगणित : लघुत्तम समापवत्र्य एवं महत्तम समापवत्र्य और उनमें संबंध, युगपत समीकरण, द्विघात समीकरण, गुणन खंड, क्षेत्रफल प्रमेय। रेखागणित : त्रिभुज संबंधी पाइथागोरस प्रमेय, त्रिभुज, आयत, वर्ग, समलम्ब, समांतर चतुर्भुज, समचतुर्भुज के परिमाप तथा क्षेत्रफल, वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल।

सामान्य ज्ञान (General knowledge) : सामान्य विज्ञान, राष्ट्र तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय राजव्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था, विश्व भूगोल तथा जनसंख्या, सामान्य विज्ञान के प्रश्न, दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से संबंधित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य प्रबोध एवं जानकारी पर होंगे, जिसकी किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है। जिसमें भारत के भूगोल में भौतिक, आर्थिक, सामाजिक पक्षों पर विशेष बल दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों से उपरोक्त की सामान्य जानकारी अभिज्ञा विशेषत: उत्तर प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में अपेक्षित है। कम्प्यूटर के प्रारंभिक ज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे।

ग्राम्य समाज एवं विकास (Rural Society and Development) : ग्राम्य विकास भारतीय संदर्भ में, ग्राम्य विकास कार्यक्रम, ग्राम्य विकास योजनाएं एवं प्रबंधन, ग्राम्य विकास शोध प्रणालियां, ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाएं, ग्रामीण सामाजिक विकास, ग्राम्य विकास और भूमि सुधार, त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था, केंद्र व राज्य सरकार की ग्राम्य विकास से संबंधित योजनाएं।